Aurangzeb Controversy in Hindi: जिसने पूरे परिवार की कब्र खोदकर सत्ता का सिंघासन हासिल किया. जिसने अपने पिता को सलाखों में कैद किया...जिसने अपने बड़े भाई का सिर कलम किया. जिसने अपनी गद्दी-तख्त और साम्राज्य बचाने के लिए औलादों तक की बलि ले ली. मुगल काल के उसी क्रूर शासक की शान में मौलाना-मौलवी कसीदें पढ़ रहे हैं.
औरंगजेब की वो औलादें आज भी पाकिस्तान में जिंदा है. हैरानी की बात ये है कि ना तो इनका ताल्लुक औरंगजेब से है और ना ही मुगलों से. लेकिन मजहब और इस्लाम के नाम पर ये जिहादी ब्रिगेड औरंगजेब जैसे क्रूर शासक को खलनायक से नायक बनाने में जुटी है. वो भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर झूठी तकरीरों के साथ.
पाकिस्तान में औरंगजेब का जिन्न कैसे जागा?
अब सवाल ये है कि अचानक ही पाकिस्तान में औरंगजेब का जिन्न कैसे जागा. आखिर क्यों पाकिस्तानी मौलाना-मौलवी, यहां तक की पाकिस्तानी अवाम औरंगजेब आलमगीर का नाम बाचने लगे. आखिर क्यों मुगल सल्तनत के क्रूर बादशाह की शान में कसीदें गढ़ने लगे. तो उसकी वजह है हिंदुस्तान में छिड़ा औरंगजेब पर विवाद.
हिंदुस्तान में औरंगजेब जैसे क्रूर तानाशाह की वाहवाही करने वालों की यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने बोलती बंद कर दी. यहां तक की समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी, जिन्होंने सबसे पहले औरंगजेब पर बयान दिया. औरंगजेब की तरफदारी की. उनका ठीक से इलाज करने की चेतावनी दे दी. बस फिर क्या योगी के रौद्र अवतार को देख अबू आजमी को माफी तक मांगनी पड़ी.
औरंगजेब को बता रहे महान शासक
वक्त रहते अबू आजमी को तो अपनी गलती का अहसास हो गया. लेकिन पाकिस्तान में औरंगजेब की जो नाजायज औलादें है. उन्हें कौन समझाएं. बस जैसे ही हिंदुस्तान में औरंगजेब के नाम की चिंगारी भड़की. उसकी आंच पाकिस्तान तक पहुंच गयी. फिर क्या, लग गए पाकिस्तानी औरंगजेब को मुगल साम्राज्य का सबसे ग्रेट शासक बनाने में. खुद को औरंगजेब का फालोवर बताने में.
'औरंगजेब का हर गुनाह माफ'
पाकिस्तानी यूट्यबर को दिए इंटरव्यू में एक पाकिस्तानी स्कॉलर ने कहा, औरंगजेब आलमगीर ने अपने भाई दारा शिकोह को मारा. अपने बाप को जेल में डाला. उस बात को आप सपोर्ट करते हैं...बिल्कुल सपोर्ट करता हूं. दारा शिकोह जो था वो हिंदुओं का समर्थन करता था. उसका बाप उसे हुकूमत देना चाहता था. इसलिए औरंगजेब ने जो किया, वो एकदम सही किया.
अरे भाईजान जिस औरंगजेब को इस्लाम पसंद बादशाह बता रहे हो. उसके तमाम गुनाहों को माफ कर रहे हो. उसकी ही जोर-जबरदस्ती और क्रूरता के चलते आप मुसलमान बने हो. वरना आपके बाप-दादा भी हिंदू ही थे. मगर औरंगजेब ने जबरन लोगों को धर्मांतरण कराया. इस्लाम को ना मानने वालों का खून बहाया. आखिर कैसे, ये भी बताते हैं.
जान लीजिए औरंगजेब का क्रूर इतिहास
औरंगजेब ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया. जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया. सैकड़ों हिंदू मंदिरों का विध्वंस भी करवाया. मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनवाया. सिखों के गुरू तेगबहादुर का सिर कलम करवाया. संभाजी महाराज को यातनाएं देकर फांसी दी.
लेकिन पाकिस्तान में तो मुगल शासकों की क्रूरता नहीं बल्कि उनके ऐशो-आराम, साम्राज्य और शान-ओ-शोकत के बारे में पढ़ाया जाता है. तभी तो पाकिस्तानी हकीकत से रू-ब-रू नहीं है. वरना आज की तारीख में पाकिस्तानी मौलाना-मौलवी औरंगजेब के गुलाम नहीं बल्कि औरंगजेब को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते. ये हम नहीं बल्कि खुद एक पाकिस्तानी कह रहा है. वो भी पाकिस्तान में बैठकर.
'कठमुल्लों का देश है पाकिस्तान'
सीएम योगी ने सहीं ही कहा था. पाकिस्तान कठमुल्लों का मुल्क है और ये साबित भी हो रहा है. पाकिस्तानी तो अपनी तालीम मदरसे में लेते हैं और मदरसे में असल इतिहास नहीं बल्कि मजहब और जिहाद पढ़ाया जाता है. तभी तो CM योगी कह रहे हैं कि औरंगजेब का हर चाहने वाले का इलाज होगा. बस एक बार यूपी तो आइए.