Pakistan-Bangladesh: भारतीय खुफिया एजेंसी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान-बांग्लादेश की वायुसेनाओं के बीच गुप्त सैन्य समझौते का खुलासा किया है. इसके मुताबिक दोनों देशों के बीच 15-19 अप्रैल 2025 के बीच एक समझौता हुआ, जिसमें दोनों देशों ने साइबर हमले, स्पेस ऑपरेशन, ड्रोन वॉरफेयर और राजनीति से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां साझा की. इसे लेकर भारतीय खूफिया एजेंसी अलर्ट हो गई हैं.
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच समझौता
पाकिस्तानी एयरफोर्स के चीफ और बांग्लादेशी आर्मी के बड़े अधिकारियों के बीच हुई महत्वपूर्ण बातों को इंटरसेप्ट कर खुलासा हुआ है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ड्रोन स्वार्मिंग और ऑटोमैटिक हथियारों जैसे आधुनिक युद्ध की तकनीक पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दोनों देश ड्रोन वॉरफेयर, कम्युनिकेशन और साइबर वॉर के सेक्टर में साझेदारा का दायरा बढ़ाने का भी विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में किया झगड़ा तो क्या होगा? कितनी मिलेगी सजा, जान लीजिए सारे कायदे-कानून?
टेक्नोलॉजी शेयर करेगा पाक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ ड्रोन वॉरफेयर टेक्नोलॉजी साझा करने वाला है. साथ ही दोनों देश मिलकर टैक्टिकल एयर डाटा लिंक सिस्टम बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं. यह एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन चैनल सैन्य विमानों, जहाजों और जमीनी सुरक्षा बलों को वास्तविक समय में टारगेट की जानकारी देता है. इसका इस्तेमाल जमीन से हवा और हवा से हवा में ऑपरेशन के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन से जूझ रही महिला को AI ने बचाया, चैटबॉट को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
बांग्लादेश में राष्ट्रपति को लेकर गंदी चाल
यह भी माना जा रहा है कि चीन की मदद से अपनी ड्रोन युद्ध क्षमताओं को तैयार करने वाला पाकिस्तान अब यह टेक्नोलॉजी ढाका को ट्रांसफर कर रहा है. दोनों देशों के बीच एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर भी चर्चा हुई है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लिए एंटी मैलवेयर प्रोटोकॉल और ऑफेंसिव साइबर ट्रेनिंग मॉड्यूल की पेशकश रखी है. इतना ही नहीं दोनों देशों की सेना के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में बांग्लादेशी राष्ट्रपति शहाबुद्दीन को हटाने पर भी चर्चा हुई. उनकी जगह ऐसे व्यक्ति को इस पद पर बिठाने की चर्चा चल रही है, जो पाकिस्तानी आर्मी को समर्थन देता हो. खुफिया एजेंसियों के हाथ कई ऐसे डॉक्यूमेंट्स लगे हैं, जो टोही और सैटेलाइट बेस्ड ISR क्षमताओं के बढ़ाने की तरफ संकेत दे रहा है.
F&Q
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच क्या समझौता हुआ है?
पाकिस्तान और बांग्लादेश की वायुसेनाओं के बीच गुप्त सैन्य समझौते में दोनों देशों ने साइबर हमले, स्पेस ऑपरेशन, ड्रोन वॉरफेयर और राजनीति से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां साझा की हैं.
भारत के लिए यह समझौता क्यों चिंता का विषय है?
भारत के लिए यह समझौता चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की गतिविधियां बांग्लादेश में बढ़ सकती हैं और पूर्वोत्तर भारत में अस्थिरता फैल सकती है.
बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच संबंधों में क्या बदलाव आया है?
बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तेजी से सुधार हुआ है. दोनों देशों ने राजनयिक और सरकारी पासपोर्ट धारकों को वीजा फ्री यात्रा की सुविधा देने पर सहमति जताई है.