trendingNow12618330
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति दिल्ली परेड में बैठे थे, टकटकी लगाए एक ही सवाल पूछते रहे पाकिस्तानी

Pakistan On Republic Day: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि इंडोनेशिया थे. राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं, जो पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर आए हैं. इसे लेकर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है.

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति दिल्ली परेड में बैठे थे, टकटकी लगाए एक ही सवाल पूछते रहे पाकिस्तानी
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 26, 2025, 09:23 PM IST
Share

Pakistan On Republic Day: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो थे. भारत ने 76वें गणततंत्र दिवस के प्रोग्राम में आधुनिकता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. भारतीय सैनिकों के साथ-साथ परेड में इंडोनेशियाई सैनिकों का मार्चिंग दस्ता और सैनिक म्यूजिक बैंड भी शामिल हुए. 

राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं, जो पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर आए हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि  इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भारत का दौरा पूरा करने के बाद 26 जनवरी को ही शाम में इस्लामाबाद पहुंचेंगे और तीन दिन तक वहां रहेंगे. 

सुबिआंतो को लेकर पाकिस्तान में आज दिनभर सोशल मीडिया पर यूजर्स समेत पूर्व मंत्री और कई एक्सपर्ट दिल्ली की तरफ टकटकी लगाए हुए थे और सभी सरकार से यही सवाल कर रहे थे कि वो इस्लामाबाद आएंगे या नहीं . हालांकि, भारत सरकार के आपत्ति जताने के बाद इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा कैंसिल कर दिया. अब दिल्ली से ही मलेशिया रवाना हो जाएंगे. इसे लेकर अब पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है.

'विदेश नीति पाकिस्तान के महत्व और मूल्य के लिए खतरा बन गई है'
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद खान पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की विदेश नीति पाकिस्तान के महत्व और मूल्य के लिए खतरा बन चुकी है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के तारीखी दोस्त और सबसे बड़े मुल्क के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो हिन्दुस्तान के दौरे पर हैं. यहां से उन्हें पाकिस्तान आना था, लेकिन हिन्दुस्तान सरकार के ऐतराज के बाद उन्होंने पाकिस्ताना का दौरा कैंसिल कर दिया.शहबाज सरकार की विदेश नीति पाकिस्तान के महत्व और मूल्य के लिए खतरा बन गई है!'

'भारत ने अपने रिपब्लिक डे को अंतराष्ट्रीय कर दिया'
वहीं, पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि 'भारत ने अपने रिपब्लिक डे को अंतराष्ट्रीय कर दिया है और इस मौके पर दुनिया अहम नेता उसके गेस्ट होते हैं. भारत की इंटरनेशनल लेवल पर जाने की अप्रोच रही है, जबकि हम पूरे वक्त अपना ही लिखते और बोलते रहते हैं.' 

उन्होंने आगे कहा, पीएम नरेंद्र मोदी का मकसद अपनी एयर पावर दिखाना, आधुनिक हथियार दिखाना और अपनी रक्षा क्षमता को दुनिया के सामने रखना है. आज का ये भारत अलग अंदाज से चल रह है. जब भी भारत जब भी रिपब्लिक डे मनाता है तो उसका हर बार अलग ही मतलब होता है.'

Read More
{}{}