trendingNow12773223
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हर रसोई बर्बाद, घर-घर छिड़ा गृह युद्द! जानिए कैसे?

Pakistan News: पाकिस्तान पर दोहरी मार पड़ी है. भारतीय फौज ने उसके सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया. दूसरी ओर इसका असर हर पाकिस्तानी पर पड़ रहा है. बम और बारूद से खेलने का शौक रखने वाला पाकिस्तान अपने जला बैठा है, मुनीर को ये नहीं पता था कि ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं है, तभी उसने हिंदुस्तान पर बारूद फेंकी तो हमारी फौज ने उसके एयरबेस को ही ICU में पहुंचा दिया.

Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हर रसोई बर्बाद, घर-घर छिड़ा गृह युद्द! जानिए कैसे?
Shwetank Ratnamber|Updated: May 26, 2025, 02:23 AM IST
Share

Pakistan Inflation: शहबाज और मुनीर की नापाक जोड़ी की आतंक परस्त नीतियों ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ने की नींव रखी थी. हालांकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उसके आतंकी अड्डों के परखच्चे उड़ा दिए तो मुनीर की सेना को अपने बर्बाद ठिकानों की मरम्मत कराने के लिए ढेर सारा पैसा चाहिए. मतलब IMF से गरीब पाकिस्तानियों के नाम पर जो पैसा लिया है, उस उधारी के पैसे से वो हथियार खरीदेगा और बर्बाद एयरबेस का रेनोवेशन कराएगा. 

फैसले की वजह क्या है?

इसका मतलब ये कि पाकिस्तान के हर घर में और बड़ा महंगाई बम फूटने वाला है. 

बम और बारूद से खेलने का शौक रखने वाला पाकिस्तान खुद अपने जला बैठा है, क्योंकि मुनीर को ये नहीं पता था कि ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं है, तभी उसने हिंदुस्तान पर बारूद फेंकी तो हमारी फौज ने उसके एयरबेस को ही ICU में पहुंचा दिया.

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिले जख्मों के सबूत अब तक आपने सिर्फ सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए देखे या फिर इंटेलिजेंस की जानकारियों के जरिए सुने थे. मगर अब भारतीय सेना की शौर्यगाथा को पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल कर लिया है.

- क्योंकि सामने आई पाकिस्तानी वायुसेना की सीक्रेट इंटरनल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.

पाकिस्तानी सेना का कबूलनामा
- इस इंटरनल रिपोर्ट में PAK वायुसेना ने एयरबेस तबाह होने की बात मानी है.
- रिपोर्ट के मुताबिक,भारत के अटैक से पाकिस्तान के कई हवाई ठिकाने और कमांड एंड कम्युनिकेशन सेंटर तबाह हुए हैं.
- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के पावर ग्रिड एंड डिजिटल नेटवर्क भी नष्ट हो गए हैं.

पाकिस्तानी एयरबेस की तबाही के वीडियो सबूत दुनिया ने देखे हैं और भारतीय सेना ने उसके हवाई अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया था. हांलाकि इसका एलान DGAO एयरमार्शल ए के भारती ने पूरी दुनिया के सामने किया था. यही बात पाकिस्तान वायुसेना को भी दबी जुबान में माननी पड़ी. जिसका खुलासा करने वाली रिपोर्ट में दावा है कि पाकिस्तान वायुसेना का दस्तावेज 2 सेटों पर आधारित है, जिसे भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बनाया गया है.

PAK की रिपोर्ट में 'सिंदूर' के शौर्य की चर्चा!

भारत ने तो आतंकियों के ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर में उड़ाया तो पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पलटवार की हिमाकत की थी. जिसका जवाब देते हुए हमारी वायुसेना ने बड़ा एक्शन लिया. जिससे हुए भारी नुकसान की चर्चा अब शहबाज की सेना अपनी अंदरुनी रिपोर्ट में भी कर रही है और तबाह ठिकानों की मरम्मत की तैयारी में है. वो कैसे? ये आपको आगे बताएंगे, लेकिन पहले पाकिस्तान की बर्बादी की इंटरनल रिपोर्ट देखिए कि कौन-कौन से सैन्य ठिकाने तबाह हुए हैं.

रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस
इस्लामाबाद एयरबेस
लोधरान में एमएम आलम एयरबेस
कराची में फैसल एयरबेस
कराची में मसरूर एयरबेस
सरगोधा में मुशाफ एयरबेस
कामरा में मिन्हास एयरबेस

बर्बाद हो चुके हैं. 
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान ने अपनी तबाही मान ली. पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरपोर्ट जो इंटरनेशनल फ्लाइट्स का ठिकाना था. एयरबेस के तौर पर भी इस्तेमाल होता था,  भारत के हमले में वो मलबे का ढेर बन गया है...

ICU में एयरबेस..मुनीर का दम घुट रहा !

रहीमयार खान एयरबेस ICU में है, पता नहीं कब उठेगा. सिर्फ पाकिस्तान के एयरबेस पर ही कब्र जैसे गड्ढे नहीं हो गए हैं. इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स हेडक्वार्टर इस्लामाबाद में सेंट्रल कमांड सेंटर भी डैमेज हुए हैं.यानि शहबाज की वायुसेना का पूरा सिस्टम ही बर्बाद हो गया. लेकिन मुनीर और शहबाज ने अपनी हार को भी झूठा प्रोपेगैंडा फैलाकर जीत बताया और अवाम से झूठ बोलकर जश्न मनाया लेकिन उनके अपनों ने ही पोल खोल दी.

अब तो उनके देश की वायुसेना भी कागज पर लिखकर हिसाब बता रही है, भारत ने कहां-कहां...क्या-क्या बर्बाद किया है...तभी तो अब उन सभी की मरम्मत की तैयारी है.

भारत ने किए बर्बाद..रिपेयर कराएगा PAK!
- पाकिस्तानी वायुसेना के इंटरनल डॉक्यूमेंट में कई हाई वैल्यू विमानों की मरम्मत का जिक्र है.
- जिनमें AW-139 हेलीकॉप्टर और डसॉल्ट फाल्कन DA-20 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध जेट शामिल हैं.
- 7 हवाई ठिकानों और एयरफोर्स हेडक्वार्टर में रिपेयरिंग होगी.
- बर्बाद टूल्स की मरम्मत करवाकर बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिश होगी.

बाकायदा इसके लिए तारीख के साथ टेंडर की बात कही गई है. पाकिस्तानी वायुसेना के खुफिया दस्तावेज.. चीख-चीखकर भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उससे मिले जख्मों की गवाही दे रहे हैं. इंटरनल रिपोर्ट का हर पन्ना हिंद की सेना के शौर्य और पाकिस्तानी बर्बादी की गाथा सुना रहा है. जो शहबाज और मुनीर के फर्जी सवालों और झूठे दावों के शोर को खामोश कर रहा है.

Read More
{}{}