Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान के इस्लामाबाद और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप (Islamabad Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. भूकंप आने के बाद कई इलाकों में अफरातफरी मच गई और घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तान में भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप से अभी तक किसी नुकसान या जान-माल की हानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. श्रीनगर, जम्मू, शोपियां और कश्मीर क्षेत्र के कई अन्य हिस्सों में लोगों ने भूकंप महसूस किया गया. हालांकि, घाटी में भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.
भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक वीडियो में एक व्यक्ति किराने की दुकान के अंदर एक बच्चे के साथ दिखाई देता है, जब अचानक कैमरा और दुकान हिलने लगती है. वह व्यक्ति बच्चे के साथ दुकान से बाहर भागता है.
A magnitude 5.2 earthquake took place 12km NNW of Hazro City, Pakistan at 07:30 UTC (8 minutes ago). The depth was 35km and was reported by EMSC. #Earthquake #HazroCity #Pakistan pic.twitter.com/kgvO96C8Ov
— Kedar (@Kedar_speaks88) April 12, 2025
क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब भी ये प्लेट्स आपस में ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ने लगते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती हैं. इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप (Earthquake) आता है और ज्यादा तीव्रता ज्यादा तबाही लाता है.
कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?
रिक्टर स्केल | असर |
---|---|
0 से 1.9 | सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. |
2 से 2.9 | हल्का कंपन. |
3 से 3.9 | कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर. |
4 से 4.9 | खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं. |
5 से 5.9 | फर्नीचर हिल सकता है. |
6 से 6.9 | इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. |
7 से 7.9 | इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. |
8 से 8.9 | इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. समुद्र के नजदीकी वाले इलाकों में सुनामी का खतरा. |
9 और उससे ज्यादा | पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी संभव है. |