Pakistan Train Accident: शुक्रवार की शाम पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे लाहौर के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में 30 के करीब यात्रियों के जख्मी होने की खबर है. कई जख्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी जब यह हादसा शेखूपुरा के काला शाह काकू के पास हुआ, जो लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद करीब 500 मीटर दूर जाकर रुके.
घायल यात्रियों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जख्मियों को नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया. कुछ यात्री खबर लिखे जाने के समय तक फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का काम जारी है. फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है.
यह हादसा ट्रेन के लाहौर से रवाना होने के करीब 30 मिनट बाद हुआ. पाक मीडिया के मुताबिक रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने रेलवे के सीईओ और डिविजनल सुपरिंटेंडेंट को मौके पर जाकर राहत कार्य देखने का आदेश दिया है. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं और सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है,