trendingNow12613412
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान में हिंदुओं को मिला नया ATM कार्ड, हर 3 महीने में 10500 रुपये देंगी मरियम नवाज

Maryam Nawaz: पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी स्कीमों के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यकों को हर तीन महीने में 10500 रुपये देने का ऐलान किया था. अब मुख्यमंत्री ने ATM से पैसे निकालने वाला कार्ड भी जारी कर दिया है. 

पाकिस्तान में हिंदुओं को मिला नया ATM कार्ड, हर 3 महीने में 10500 रुपये देंगी मरियम नवाज
Tahir Kamran|Updated: Jan 23, 2025, 12:51 PM IST
Share

Pakistan Minority Card: पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने पाकिस्तान का पहला 'मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कार्ड' लॉन्च कर दिया. ऐवान-ए-इकबाल कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस प्रोग्राम में हिंदू, सिख और ईसाई समुदायों के पुरुष और महिलाओं समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. पंजाब की मरियम नवाज सरकार ने पिछले दिनों सूबे के 50000 परिवारों को हर तिमाही 10500 (लगभग 3200 भारतीय) रुपये देने का वादा किया था. साथ ही कहा था कि अगले कुछ वर्षों में यह रकम बढ़ा दी जाएगी.

त्योहारों पर बढ़ाई जाएगी रकम

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की हिफाज़त और उनके जीवन को बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी है. अल्पसंख्यक समुदाय के जान-माल को खतरे में डालने वालों को हम पूरी ताकत से रोकेंगे. अल्पसंख्यकों के लिए अगर कोई ख़तरनाक स्थिति है तो मैं खुद उस पर नज़र रखती हूं. मरियम कहा कि हम 50000 परिवारों को 75000 परिवारों तक ले जायेंगे. यह 10500 रुपये नवाज शरीफ और पंजाब सरकार की तरफ से एक तोहफा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि त्योहारों पर ये रकम बढ़ाकर 15000 रुपये कर दी जाएगी. 

'इंसानियत सबके अंदर बराबर'

मरियम नवाज ने आगे कहा,'पैगम्बर (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) ने कहा कि जो कोई किसी गैर-मुस्लिम पर अत्याचार करेगा, उसे उसके अधिकारों से वंचित करेगा, उसकी क्षमता से ज्यादा बोझ डालेगा या उसकी सहमति के बिना उससे कुछ भी छीन लेगा, मैं उसके खिलाफ अल्लाह के सामने गवाह दूंगा.' मरियम ने कहा कि मेरे पिता नवाज शरीफ हमेशा कहा कि अल्पसंख्यक लफ्ज का इस्तेमाल ना किया करें, क्योंकि भले लोग तादाद में कम हों लेकिन पाकिस्तानियत और इंसानियत सबके अंदर बराबर होती है.

'हर रात खुद से हिसाब लेती हूं'

मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस मौके पर यह भी बताया कि अल्पसंख्यकों के बजट में भी 60 फीसद का इज़ाफा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं हर रात को सोते समय खुद से हिसाब लेती हूं. पंजाब के अल्पसंख्यक मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने कहा कि मैं खुद अल्पसंख्यकों के मामलों पर नजर रखता हूं. प्रोग्राम में हिंदू समुदाय, ईसाई, सिख समुदाय और अन्य धर्मों के लोग भी मौजूद हैं, मुझे खुशी है कि असली हकदार को उसका हक़ मिला है. 

Read More
{}{}