Masood Azhar Family Dead: दुनिया भर में अब तक मासूमों की जान से खेलने वाले आतंकी अजहर मसूद को भारत ने उसी का स्वाद चखा दिया है. अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इसी में मसूद की फैमिली का द एंड हो गया है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी कि कौन-कौन मारा गया. लेकिन खबर है कि अजहर मसूद रो रहा है उसने यहां तक कह दिया कि इससे अच्छा मैं ही मर गया होता.
असल में सिंदूर ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है. इसके जरिए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. लेकिन खबर इतनी ही नहीं है. इस ऑपरेशन में आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है. जानकारी सामने आई है कि उसके परिवार के 14 लोग इसमें मारे गए हैं.
भारत के लिए सालों से सिरदर्द..
ये वही मसूद अजहर है जो जैश-ए-मोहम्मद का आका है और भारत के लिए सालों से सिरदर्द बना हुआ है. वह भारत के खिलाफ कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है. मसूद अजहर का जन्म 10 जुलाई 1968 को पाकिस्तान के बहावलपुर पंजाब में हुआ था. वह 11 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उसके पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक स्कूल हेडमास्टर और दारुल उलूम दीवानिया के मौलवी थे.
भारत ने उसकी असली औकात दिखाई..
एक रिपोर्ट के मुताबिक मसूद ने कराची के जमिया उलूम-उल-इस्लामिया मदरसे में पढ़ाई की जहां उसने कट्टरपंथी विचार अपनाया. वह पहले हरकत-उल-मुजाहिदीन से जुड़ा जो अफगानिस्तान में सोवियत सेना के खिलाफ जिहाद लड़ता था. फिर इसके बाद वह धीरे धीरे आतंकियों का सरगना बन गया है. अब उसको भारत ने उसकी असली औकात दिखाई है.