trendingNow12709402
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा अभियान में 9 दहशतगर्द मारे गए, TTP का खूंखार आतंकी भी हुआ ढेर

Khyber Pakhtunkhwa Security Operation:  पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान नौ आतंकवादी मार गिराया. पाक सेना ने ग्रुप नेता शिरीन को भी ढेर कर दिया है. 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में  सुरक्षा अभियान में 9 दहशतगर्द मारे गए, TTP का खूंखार आतंकी भी हुआ ढेर
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 08, 2025, 12:07 AM IST
Share

Khyber Pakhtunkhwa Security Operation: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेश जारी है. पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान नौ आतंकवादी मार गिराया. आईएसपीआर के एक बयान में कहा गया कि बैन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ग्रुप के आतंकवादियों को डेरा इस्माइल खान जिले के तकवारा इलाके में सुरक्षाकर्मियों द्वारा रविवार रात अभियान के दौरान मार गिराया गया.

बयान में कहा गया कि ग्रुप का नेता शिरीन को भी सेना ढेर कर दिया है. शिरीन कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त और बेगनाह लोगों की हत्या करने के मामलों में वांछित था. इसमें कहा गया कि शिरीन 20 मार्च को कैप्टन हसनैन अख्तर की मौत के लिए भी जिम्मेदार था. बयान में कहा गया कि सुरक्षाबलों ने उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया.

इससे पहले 8 आतंकियों को किया ढेर 
पाकिस्तान में पिछले एक साल में जब से आतंकवादी ग्रुप ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ अपना सीजफायर खत्म कर दिया, खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में उग्रवादी गतिविधियों में इजाफा देखा गया है. रविवार को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक कार्रवाई में आठ आतंकवादियों को मार गिराया था. 

2022 के बाद आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का पाक सरकार के साथ  नवंबर 2022 में संघर्ष विराम समाप्त हुआ था. इसके बाद पाकिस्तान में पिछले एक साल में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है.

आईएसपीआर ने कहा
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 5-6 अप्रैल की रात को, उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के जरिए से घुसपैठ की कोशिश कर रहे ख्वारिज के एक समूह की गतिविधि देख गई. इसके बाद  दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें आठ आतंकवादी मारे गए तथा चार अन्य घायल हो गए.

Read More
{}{}