trendingNow12712230
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

जैसे ही भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा.. डर गया पाकिस्तान, क्या बोल गया PAK?

Pakistan on Tahawwur Rana: पाकिस्तान सीधे-सीधे मुंबई के 2008 में हुए 26/11 हमले में शामिल था. इसमें 166 लोगों की जान गई थी. अब राणा भारत आ गया है तो उधर पाकिस्तान का भी बयान सामने आ गया है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान घबराया हुआ है.

जैसे ही भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा.. डर गया पाकिस्तान, क्या बोल गया PAK?
Gaurav Pandey|Updated: Apr 10, 2025, 02:52 PM IST
Share

Tahawwur Rana 26/11 Mumbai attack: आखिरकार 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से जुड़ा मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया. कहा जाता है कि सच्चाई की राह लंबी होती है, लेकिन जब आतंकवादी को कानून के कटघरे में लाया जाता है तो पीड़ितों को न्याय मिल ही जाता है. अब राणा के आने से जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि उसकी गवाही से पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों की संलिप्तता का सच सामने आ सकेगा. यह भी उम्मीद है कि पाकिस्तान भी बेनकाब होगा. इस बीच पहले ही पाकिस्तान घबरा गया है और बयान देने लगा है.

असल में पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से बयान सामने आने लगे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां की सरकार से जुड़े लोग सफाई दे रहे हैं कि उनका तहव्वुर राणा से कोई लेना देना नहीं है. वह तो कनाडाई नागरिक है. पाकिस्तान की तरफ से ऐसे बयान का आना मतलब साफ है की चोर की दाढ़ी में तिनका दिखना. केस अभी खत्म नहीं हुआ और पाकिस्तान पहले ही घबरा गया है. 

सभी कानूनी विकल्प आजमा लिए

उधर इससे पहले बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा ने अमेरिका में सभी कानूनी विकल्प आजमा लिए हैं और वहां की अदालत से भी राहत पाने में नाकाम रहा है. अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस काम को अंजाम देने के लिए भारत से कई एजेंसियों की टीम अमेरिका में मौजूद रहीं. अब राणा एनआईए की गिरफ्त में है.

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक

यह बात सही है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. लेकिन उसका संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से रहा है. उसने अमेरिका में बैठे-बैठे डेविड हेडली को भारत भेजने में मदद की थी जो मुंबई हमले की तैयारी और रेकी के लिए कई बार भारत आया था. राणा पर आरोप है कि उसने हमले की साजिश रचने में सक्रिय भूमिका निभाई थी और इसके लिए जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए थे.

 एनआईए पूछताछ करेगी

राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA के हवाले है. एनआईए उससे हिरासत में पूछताछ करेगी और हमले के पीछे पाकिस्तान की एजेंसियों की भूमिका से जुड़े ठोस सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेगी. दिल्ली और मुंबई की जेलों में उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पहले कुछ हफ्ते वह एनआईए की कड़ी निगरानी में रहेगा.

Read More
{}{}