trendingNow12864748
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

5 दिन तक बंद कमरे में चली पाक-बांग्लादेश वायुसेना की खुफिया मीटिंग, क्या खिचड़ी पका रहे कट्टरपंथी?

Pakistan Bangaladesh: भारत के दो पड़ोसी पाकिस्तान और बांग्लादेश अब एक ही रास्ते पर चल रहे हैं और दोनों का मकसद भारत को परेशान करना है. इसी मकसद के तहत दोनों देशों की एयरफोर्स ने खुफिया मीटिंगें की हैं. 

5 दिन तक बंद कमरे में चली पाक-बांग्लादेश वायुसेना की खुफिया मीटिंग, क्या खिचड़ी पका रहे कट्टरपंथी?
Tahir Kamran|Updated: Aug 02, 2025, 03:55 PM IST
Share

India Pakistan Airforce Meeting: हमारे दो पड़ोसी मुल्क भारत और पाकिस्तान आपस कोई खुफिया साजिश कर रहे हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में चौंकाने वाला खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि 15 से 19 अप्रैल 2025 के बीच पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) और बांग्लादेश एयर फोर्स (BAF) के बीच ढाका के अंदर बंद कमरे में अहम बैठकें हुई हैं.

बैठकों में क्या-कया हुआ?

इन बैठकों से संबंधित कुछ जानकारी लीक हुई है. दावा है कि यह दोनों देशों की वायुसेना के बीच यह होने वाली यह मीटिंग्स सिर्फ औपचारिक नहीं थीं, बल्कि इनमें ड्रोन युद्ध, साइबर हमले, स्पेस ऑपरेशन और राजनीतिक साजिश जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा हुई. यह खुलासा एक उच्च स्तर की खुफिया रिपोर्ट के जरिए हुआ है, जिससे भारत के रक्षा तंत्र में हलचल मच गई है.

एक दूसरे तकनीक शेयर कर रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान

पता चला है कि इन मीटिंग्स में पाकिस्तान के एयर चीफ और बांग्लादेश के टॉप सैन्य अफसरों के दरमियान बातचीत हुई है. पहले तो यह एक सामान्य एयर एक्सचेंज लग रहा था, लेकिन असल में इसमें गहरी सैन्य साझेदारी की योजना थी. सबसे अहम बात यह है कि दोनों देश मिलकर एक खास तरह के ट्रेनिंग सिमुलेटर Modular and Unmanned Mission Trainers (MUMT–UMT) तैयार कर रहे हैं. ये सिस्टम ड्रोन झुंड (Drone Swarming) और ऑटोनोमस एयर कॉम्बैट के लिए जरूरी हैं. पाकिस्तान, जिसे इस तकनीक में चीन से मदद मिली है, अब बांग्लादेश को भी यह जानकारी दे रहा है.

भारत के लिए चिंता की बात

इसके अलावा एक खतरनाक पहलू Tactical Air Data Link System तैयार करना भी है. यह एक ऐसा महफूज नेटवर्क है जिससे जमीन और हवा के बीच रियल-टाइम में डेटा और आदेश शेयर किए जा सकते हैं. इससे बांग्लादेश की वायुसेना की मारक क्षमता और तालमेल बहुत मजबूत हो सकता है, जो भारत के लिए चिंता का विषय है, खासकर पूर्वी सीमा पर.

राष्ट्रपति को हटाने की साजिश

सबसे खतरनाक खुलासा यह है कि इन मीटिंग्स में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन को हटाने की खुफिया साजिश पर भी बातचीत हुई. रिपोर्ट में ISI से जुड़े रिटायर्ड अपसरों का किरदार बताया जा रहा है. 

Read More
{}{}