trendingNow12859390
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

हड़बड़ाहट में इंडोनेशिया-श्रीलंका छोड़ चीन पहुंचे आसीम मुनीर, भारत का खौफ या कारण कुछ और?

Asim Munir China Visit: पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसीम मुनीर अचानक अपनी इंडोनेशिया और श्रीलंका की यात्रा रद्द कर सीधा चीन पहुंचे है. वहां उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.      

हड़बड़ाहट में इंडोनेशिया-श्रीलंका छोड़ चीन पहुंचे आसीम मुनीर, भारत का खौफ या कारण कुछ और?
Shruti Kaul |Updated: Jul 29, 2025, 09:50 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख और फील्ड मार्शल आसीम मुनीर अचानक चीन पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. मुनीर की अचानक चीन यात्रा से साउथ एशिया में हलचल मची है क्योंकि वह पहले इंडोनेशिया और श्रीलंका की यात्रा करने वाले थे, जिन्हें रद्द करके वह बीजिंग पहुंचे. यहां उन्हंने चीन के बड़े नेता और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की. 

चीन क्यों भाग रहे मुनीर 
बताया जा रहा है कि मुनीर का अपनी यात्रा रद्द करके जाना महज एक कार्यक्रम में बदलाव नहीं बल्कि भारत को रोकने के लिए चीन-अमेरिका के बीच उछल-कूद करना है. पहले तो मुनीर इसलिए चीन गए हैं क्योंकि कुछ समय से पाकिस्तान में लगातार चीनी नागरिकों पर हमलों को लेकर चीन में गुस्सा भरा है. चीन ने मुनीर से चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही उसने पाक में आतंकी हमलों और आंतरिक अस्थिरता को भी चीन के लिए खतरा बताया है.  

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन को उल्टी पड़ी पुतिन को तंग करने की चाल, जिस जहाज को किया जब्त वही बना गले का कांटा, अब कोर्ट करेगा फैसला  

वॉशिंगटन को इंप्रेस कर रहा पाक? 
आसीम मुनीर बीजिंग और वॉशिंगटन के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटे हैं. माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से ट्रंप ने पाकिस्तान को पॉजिटिव संकेत दिए हैं. ऐसे में वह अमेरिका का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहा है. बीते 2 महीने में पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ रिश्ते गहरे बानने की कोशिश की है, हालांकि आतंकवादी समूहों को पनाह देने और चीन के साथ संबंध के चलते पाक के लिए अमेरिका में जगह बनाना थोड़ा कठिन है.  

ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: आज लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

पाक को किस बात का डर? 
बता दें कि भारत की इंडो-पैसिफिक में जापान-अमेरिका समेत बाकी देशों के साथ मजबूत साझेदारी है. ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि कहीं उसे साउथ एशिया में दरकिनार न कर दिया जाए. ऐसे में वह चीन-अमेरिका के साथ संतुलन बिठाने के लिए बेताब हैं. पाकिस्तान सरकार के भारत को काउंटर करने के लिए लगातार चीन-अमेरिका में दौड़ उसकी घबराहट को खुलकर उजागर कर रही है.  

F&Q 

पाकिस्तानी सेना का फील्ड मार्शल कौन है?  
पाकिस्तानी सेना का फील्ड मार्शल आसीम मुनीर है.  

आसीम मुनीर चीन किससे मिलने पहुंचे? 
आसीम मुनीर चीन वहां के बड़े नेताओं और सैन्य अधिकारियों से मिलने पहुंचे.  

पाकिस्तान को किस बात का डर है? 
पाकिस्तान को साउथ एशिया में दरकिनार होने का डर है. 

Read More
{}{}