trendingNow12834723
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

स्पेशल चार्टर्ड प्लेन, लग्जरी हेलीकॉप्टर... कर्ज के पैसों से 'शहंशाह' वाला भौकाल मार रहा पाक आर्मी चीफ, श्रीलंका की शाही यात्रा पर मुनीर

Pakistan News: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जरनर असीम मुनीर 20 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस पूरे दौरे का खर्च पाकिस्तान की जनता के टैक्स के पैसे से उठाया जाएगा. लेकिन फील्ड मार्शल मुनीर की ये यात्रा किसी अरबपति टूरिस्ट की तरह प्लान की गई है. 

स्पेशल चार्टर्ड प्लेन, लग्जरी हेलीकॉप्टर... कर्ज के पैसों से 'शहंशाह' वाला भौकाल मार रहा पाक आर्मी चीफ, श्रीलंका की शाही यात्रा पर मुनीर
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 10, 2025, 09:10 PM IST
Share

Asim Munir Sri Lanka visit: पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कंगाली की दहलीज पर खड़ा हो गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अलग दुनिया में जी रहे हैं. शाही अंदाज़ में विदेश यात्राएं कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका का दौरा किया था, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किए थे. अब वे 20 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस पूरे दौरे का खर्च पाकिस्तान की जनता के टैक्स के पैसे से उठाया जाएगा.

दिलचस्प बात यह है कि जनरल मुनीर की ये यात्रा किसी अरबपति टूरिस्ट की तरह प्लान की गई है. वे श्रीलंका तक एक खास चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे. वहां उन्हें सेरेमोनियल बाइक एक्सॉर्ट मिलेगा यानी बाइक सवार गार्ड्स उनके साथ चलेंगे. वे कई आलीशान जगहों की सैर करेंगे और हेलीकॉप्टर से श्रीलंका के मशहूर सिगिरिया रॉक किला और एडम्स पीक के ऊपर से उड़ान भरेंगे.

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर की यात्रा में कई उच्च-स्तरीय सुविधाएं शामिल होंगी, जिनमें एक स्पेशल चार्टड प्लेन,  बाइक एस्कॉर्ट्स के अलावा कई लक्जरी सिटी टूर और कई हेलीकॉप्टर सवारी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान मुनीर को दिए गए कुछ विशेषाधिकार पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्रियों के लिए प्रतिबंधित सुविधाओं से भी ज्यादा हैं, जिन्हें अक्सर लागत में कटौती की कोशिशों के तहत ऐसी सुविधाएं देने से मना कर दिया जाता है.

इमरान खान के बाद मुनीर का श्रीलंका दौरा

मुनीर के अपनी यात्रा के दौरान कोलंबो के सबसे महंगे लक्जरी होटलों में से एक में ठहरने की उम्मीद है. उनकी यह यात्रा 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा और उससे पहले, 2016 में प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नवाज शरीफ की श्रीलंका यात्रा के बाद हो रही है.

LTTE संघर्ष के दौरान श्रीलंका को पाकिस्तान का समर्थन

अलगाववादी समूह लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के खिलाफ श्रीलंका के जंग में पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान ने श्रीलंकाई सेना को सैन्य उपकरण और गोला-बारूद मुहैया करवाने के साथ- साथ ट्रेनिंग दिया और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी साझा की. यही योगदान 2009 में लिट्टे पर श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला रहा.

Read More
{}{}