Pakistan Army History: पाकिस्तान सरकार जिस सेना की ताकत का दंभ भरती है, उस सेना के जनरल ही वर्दी उतारते ही मुल्क से भाग निकलते हैं. सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर भी नवंबर में रिटायर होने वाले हैं और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उनके भी देश छोड़ने की अटकलें लगती रही हैं.
पाकिस्तान में सेना प्रमुख के तौर पर काम करने वाले जनरल परवेज मुशर्रफ, कमर जावेद बाजवा और अशफाक कियानी जैसे कई उदाहरण हैं. बताया जा रहा है कि जनरल आसिम मुनीर ने पहले ही अपने परिवार को विदेश भेज दिया है. पाकिस्तानी सेना के कुछ और अफसरों ने भी ऐसा ही कदम उठाया है. हालात बदलते हैं तो मुनीर खुद विदेश भाग सकते हैं. पाकिस्तानी सेना प्रमुख और शहबाज शरीफ सरकार के बीच रिश्ते पहले ही सहज नहीं हैं.
पाकिस्तानी सेना प्रमुखों पर अमेरिका, दुबई और दूसरे देशों में बेहिसाब संपत्ति जुटाने का आरोप लगता रहा है. अमेरिकी सरकार ने खुद दावा किया है कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर जो मदद पाकिस्तान को दी गई है, उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और जनरलों ने खुद अपनी जेबें इस मदद से भर लीं. ऐसे में पाकिस्तान को ऐसी मदद मिलना भी बंद हो गई है.
जनरल परवेज मुशर्रफ के कारनामे
जनरल परवेज मुशर्रफ का नाम उन जनरलों या नेताओं में शामिल है जिन्हें देश में उथल-पुथल के बीच अपना देश छोड़कर भागना पड़ा था. जनरल परवेज मुशर्रफ 1998 में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बने. लेकिन कारगिल युद्ध में हार के बाद उन्होंने शरीफ की सत्ता हथिया ली और फिर संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए राष्ट्रपति बन बैठे. मुशर्रफ ने 2001 से 2008 तक खूब तानाशाही की. उन्हीं के शासन में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या भी हुई. लाल मस्जिद की घेराबंदी, नवाब बुगती की हत्या और संविधान के उल्लंघन को लेकर उन पर राजद्रोह का केस चला. पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाकर मुशर्रफ ने चीफ जस्टिस से लेकर सुप्रीम कोर्ट को भी भंग कर दिया. संविधान को निलंबित कर डाला. फिर मुशर्रफ देश छोड़कर दुबई भाग गए.
किसने बनाया था दुनिया का पहला एटम बम, भगवद गीता पढ़ने वाला, हिटलर के डर से अमेरिका भागा था परिवार
अशफाक कियानी की कहानी
अशफाक परवेज कियानी भी वर्दी उतारने के बाद पाकिस्तान छोड़ गए. कियानी पर विदेश में करोड़ों की संपत्ति खरीदने की खबरें आईं. दावा किया गया कि जनरल कियानी ने एक द्वीप ही खरीद लिया है.कियानी पर सेना की भूमि में घोटाला करने का आरोप भी लगा. कियानी 26 नवंबर 2007 को मुशर्रफ की जगह पर सेना प्रमुख बने थे. 2013 तक वो जनरल की भूमिका में रहे.
कमर जावेद बाजवा का किस्सा
कमर जावेद बाजवा 6 साल तक पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे. बाजवा के 2013 से 2019 के कार्यकाल के उन पर खूब दौलत कमाने का आरोप लगा. उनके रिश्तेदारों के नाम पर भी लाहौर-कराची जैसे बड़े शहरों में फ्लैट फॉर्महाउस खरीदे गए. शॉपिंग कांप्लेक्स भी खोले गए.इन संपत्तियों की कीमत 12 अरब से ज्यादा बताई जाती है. हालांकि सेना में बगावत के डर के मारे पाकिस्तान सरकार या एजेंसियां कभी भी सेना प्रमुखों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठातीं.