trendingNow12861482
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

फिर मिमियाने लगे मुनीर, बलूचों ने मचाया तांडव तो अलापा 'भारत राग', भर-भरकर निकाली भड़ास

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान की स्थिति सामान्य नहीं हो रही है. बलूचिस्तान की बिगड़ते हालात को संभालने के बजाय पाकिस्तानी आर्मी चीफ भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

फिर मिमियाने लगे मुनीर, बलूचों ने मचाया तांडव तो अलापा 'भारत राग', भर-भरकर निकाली भड़ास
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 30, 2025, 07:52 PM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान की स्थिति सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन यहां पर बलूचों का उत्पात देखा जाता है. बलूचों के बढ़ते हौसले पर लगाम लगाने के बजाय पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भारत पर आरोप लगा रहे हैं. खुद की नाकामियों को छिपाने के लिए मुनीर भारत पर बलूचिस्तान के समर्थन देने की बात कह रहे हैं. जनरल मुनीर की इस गीदड़भभकी की क्या वजह है आइए जानते हैं.

रॉ पर भी लगाया आरोप
बलूचिस्तान में बोलते हुए मुनीर ने भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बलूचिस्तान की देश भक्ति को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहा है.

लगातार हो रही नाकाम कोशिश
इसके पहले आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक इंटव्यू में मार्च 2025 में हुए जाफर एक्सप्रेस बम विस्फोट जैसे हमलों को लेकर रॉ पर पैसे देने का आरोप लगाया था. वहीं बीते दिन मुनीर ने वज़ीरिस्तान में हुए एक घातक हमले के लिए भी भारत को ज़िम्मेदार ठहराया था, जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. हालांकि उनके आरोपों का खंडन करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी बड़ी कमियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना अपनी आदत बना चुका है. दुनिया को गुमराह करने के लिए लगातार पाकिस्तान नाकाम कोशिश कर रहा है.

क्यों डर रहे हैं मुनीर
दरअसल, बलूच विद्रोह मजबूत हो रहा है. ये पाकिस्तानी सेना के नाक में दम कर दिया है. बीते दिन बीएलए लड़ाकों ने बलूचिस्तान में एक सैन्य आपूर्ति वाहन को आग लगा दी. लगभग उसी समय, सिबी ज़िले में रेलवे पटरियों को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली विस्फोट किया गया. वहीं इस साल की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के जवानों से भरी ट्रेन का अपहरण कर लिया था. 

आरोप लगाने की वजह
बलूच हमलों में वृद्धि और सेना की क्रूर कार्रवाई ने पाकिस्तान की सीमाओं के भीतर गहराते संकट को उजागर कर दिया है. इसे छिपाने की कोशिश लगातार पाकिस्तानी सरकार कर रही है. मुनीर भारत को खलनायक बताकर पाकिस्तान के निवासियों का फेल होती पाकिस्तानी सेना  की कमियों को छुपाना चाहते हैं. हालांकि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को बीएलए ने भी खारिज कर दिया है और उसका कहना है कि वह पूरी तरह से स्वतंत्र है.

F&Q
सवाल- जाफर एक्सप्रेस का अपहरण किसने किया था?
जवाब- 11 मार्च 2025 को, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया गया था, यह घटना बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दी गई थी.

सवाल- बलूचिस्तान की स्थिति असामान्य होने की वजह क्या है?
जवाब- बलूचिस्तान के लोगों को लगता है कि उन्हें राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखा गया है. ये लोग लगातार स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं और पाकिस्तान सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 

Read More
{}{}