trendingNow12740698
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Army: पाकिस्तान में सेना के जवानों की सैलरी कितनी? भारत की तुलना में कितने हैं सैनिक

India Pak Army: भारतीय सेना हमेशा से ही मजबूत रही है और आज भी पाकिस्तानी सेना के सामने भारतीय सेना बहुत मजबूत है. इतना ही नहीं भारत सैनिकों की संख्या में आगे है साथ ही सैलरी और सुविधाओं में भी पाकिस्तान से आगे है.

Photo AI
Photo AI
Updated: May 03, 2025, 01:05 PM IST
Share

India Pak Military Strength: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए कई कदम उठाए हैं. यहां तक कि पानी तक रोकने का आदेश हो गया है. कुछ लोग तो यहां तक मांग कर रहे हैं कि अब सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई कर दी जानी चाहिए. इसी कड़ी में दोनों देशों की सेनाओं की तुलना होती रही है. लोग जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है और भारत के मुकाबले वहां कितने सैनिक हैं. आइए इस बारे में रिपोर्ट्स के हवाले से समझते हैं. 

बेसिक पे स्केल BPS सिस्टम पर
असल में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सेना में सैनिकों का वेतन बेसिक पे स्केल BPS सिस्टम पर आधारित है. एक आम सैनिक या लांस नायक (BPS 5-6) को हर महीने 18000 से 30000 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं जो भारतीय रुपये में करीब 5500 से 9000 रुपये होते हैं. इसके अलावा, उन्हें मेडिकल हाउस रेंट और राशन जैसे भत्ते भी मिलते हैं लेकिन ये सुविधाएं सीमित हैं.

इसके अलावा एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर BPS 7 को 20000 से 40000 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. पाकिस्तान के आर्मी जनरल को 200000 पाकिस्तानी रुपये लगभग 60000 भारतीय रुपये के साथ लग्जरी घर और गाड़ियां मिलती हैं.

सैलरी वेतन आयोग के तहत

वहीं भारत में सैनिकों की सैलरी वेतन आयोग के तहत तय होती है. एक सिपाही को हर महीने 20000 से 25000 रुपये की सैलरी मिलती है जो अनुभव के साथ बढ़ती है. इसके अलावा हाउस रेंट, मेडिकल, बच्चों की शिक्षा और पेंशन जैसे भत्ते भी मिलते हैं जो पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा व्यापक हैं. एक कैप्टन की सैलरी 61300 से 193900 रुपये और मेजर को 69400 से 207200 रुपये तक मिलती है. 

सैन्य ताकत की तुलना

एक रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों की संख्या की बात करें तो भारत के पास 14.55 लाख सक्रिय सैनिक, 11.55 लाख रिजर्व फोर्स और 25.27 लाख पैरामिलिट्री जवान हैं. यह दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. दूसरी ओर पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय सैनिक, 5.50 लाख रिजर्व फोर्स और 5 लाख पैरामिलिट्री जवान हैं. 

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक पाकिस्तान की सेना 12वें स्थान पर है. भारत की सैन्य ताकत और संसाधन पाकिस्तान से कहीं ज्यादा हैं. इस तुलना से क्लियर है कि भारत सैनिकों की संख्या में आगे है साथ ही सैलरी और सुविधाओं में भी पाकिस्तान से आगे है. भारत का रक्षा बजट 77.4 अरब डॉलर है जबकि पाकिस्तान का 6.3 अरब डॉलर है. फिलहाल ये आंकड़े रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. ऐसा भी संभव है कि फीगर्स में कुछ अंतर भी हो सकता है.

Read More
{}{}