trendingNow12581855
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पहले आतंकियों के सामने सरेंडर करके करवाई बेइज्‍जती, अब सफाई देने में जुटा पाकिस्‍तान

Pakistan Army TTP: पाकिस्‍तानी सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्‍तान के सैनिक आतंकियों के सामने सरेंडर कर रहे हैं. इन टीटीपी आतंकियों ने पाकिस्‍तानी चौकी पर कब्‍जा भी कर लिया है.

पहले आतंकियों के सामने सरेंडर करके करवाई बेइज्‍जती, अब सफाई देने में जुटा पाकिस्‍तान
Shraddha Jain|Updated: Dec 31, 2024, 12:20 PM IST
Share

Taliban News: पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तार बॉर्डर पर भारी तनातनी का माहौल है और इस बीच पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी ने कब्‍जा कर लिया है. पाकिस्‍तान सेना के जवानों का आतंकियों के सामने सरेंडर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मसले पर पाकिस्‍तान की जमकर थू-थू हो रही है. लिहाजा पाकिस्‍तान ने अब इस पर सफाई दी है.

यह भी पढ़ें: 11 साल की मूंछों वाली राजकुमारी जिसके लिए 13 लोगों ने दे दी थी जान! अब क्‍यों हो रहे खूबसूरती के चर्चे?

पाकिस्‍तान बोला- सेना ने खाली कर दी थी चौकी

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्‍तानी चौकी पर कब्जे का यह वीडियो टीटीपी ने खुद जारी किया है. वहीं पाकिस्‍तान के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था. हालांकि यह वीडियो सच है या झूठ इस पर पाकिस्‍तान ने कुछ नहीं कहा है.

यह भी पढ़ें: चीन ने दौड़ाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, वंदे भारत से ढाई गुना रफ्तार, फीचर-टेक्‍नोलॉजी जानकर कानों से निकलेगा धुआं

डूरंड लाइन की क्रॉस

पाकिस्‍तान में लंबे समय से अफगानिस्‍तान में छिपे तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों की घुसपैठ जारी है. साथ ही वे पाकिस्‍तानी सेना को भी खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्‍होंने बड़े पैमाने पर सैनिकों की हत्‍याएं की हैं. इस बार भी अफगान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तानी चौकियों पर बम बरसा रहे हैं और एक चौकी भी हथिया ली है.

यह भी पढ़ें: चीन में डॉक्‍टर, मोरक्‍को में मरीज, फिर भी कर दी सर्जरी! ड्रैगन ने बनाया सबसे दूर से सर्जरी का रिकॉर्ड

इसी को लेकर पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था. यहां से सैन्यकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक सीमित नहीं थी बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी इसी तरह सैन्यकर्मियों को चौकियों से हटा दिया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालिबानी लड़ाकों को पाकिस्तानी पोस्ट पर हथियारों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है. उन्होंने आर्मी पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा उखाड़कर टीटीपी का झंडा भी लहरा दिया.

 

Read More
{}{}