Pahalgam Terror Attack : क्या आपको पता है अपनी गलतियों से सबक ना सीखने वाले को क्या कहते हैं, जवाब न पता हो तो हम बता दें कि उसे पाकिस्तान कहते हैं. झूठ, फरेब, मक्कारी की बुनियाद पर बसा पाकिस्तान आज अपनी करतूतों की वजह से भूखा प्यासा मरने के कगार पर आ चुका है. भारत के सख्त एक्शन के बाद पाकिस्तान की हालत पतली है. पाकिस्तान से लेकर लंदन तक बैठे पाकिस्तानी अपनी जहरीली फितरत छोड़ नहीं पा रहे हैं और बार बार ये बात साबित करने में जुटे हैं कि हम लातों के भूत हैं जो बातों से मानने वाले नहीं हैं.
पाकिस्तान खून के आंसू रोएगा
पाकिस्तान खुद अपनी मौत मरने जा रहा है. भारत की कूटनीति से पाकिस्तानी बौखला गए हैं. कह रहे हैं कि हिंदुस्तान ने पानी के ऊपर बुनियाद भी रखी तो पहली स्ट्राइक हम करेंगे. खून की होली हम खेलेंगे. हम उस डैम को उस पानी को खून से भरेंगे. अब गीदड़भभकी देने वालों को क्या ही कहें बेचारे दहशत में ऊलजलूल बक रहे हैं, जबकि वो भी जानते हैं कि भारत अगर चाह लेगा आतंकिस्तान बूंद-बूंद पानी को तरस जाएगा
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम डार कह रहे हैं - पाकिस्तान की सेना पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश है. खुदा ना खास्ता हमारी तरफ किसी ने मैली आंख से देखने की कोशिश की तो उनको जवाब वैसा ही मिलेगा जैसा कि पहले मिला था.
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में टेंशन
डींगें हांकने वाले पाकिस्तान का हाल देखिए. गीदड़ भभकी की आदत पाले आतंकिस्तान की टेंशन समझिए. पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत ने एक्शन लिया. पाकिस्तान का पानी रोक दिया. पाकिस्तान में हल्ला हो गया. भारत की कथनी को शहबाज मियां और उनकी अवाम ने मजाक समझ लिया. लेकिन अब जो तस्वीर पाकिस्तान से आई है उसने बता दिया है कि पाकिस्तान का हलक सुखाने का प्रोग्राम शुरू हो चुका है.
सियालकोट में पानी सूख रहा है. पाकिस्तानी अवाम का हलक सूखने लगा है. खेतों की सिंचाई रुक गई है. लोग डरे हुए हैं कि अगर यह हालात कुछ दिन और चले. तो कंगाल मुल्क में पहले ही रोटी बोटी नहीं मिल रही और अब पानी के लिए भी कटोरा थामना पड़ जाएगा.
हिंदुस्तान के वॉटर बम से बौखलाए पाकिस्तान के हुक्मरान आतंकियों की बोली बोलने लगे हैं. नदियों में खून बहाने की गीदड़भभकी दे रहे हैं.
शहबाज और नवाज को कभी कोसने वाले भुट्टो आज सरकार की बैसाखी बने बैठे हैं. वो भी हिंदुस्तान को धमकी देने की भूल कर रहे हैं. भुट्टो बोले कि सिंधु हमारा है और हमारा रहेगा या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा. ऐसा नहीं हो सकता कि एक दिन टूट जाए और ये फैसला करे कि आप सिंधु जल समझौते को नहीं मानते ना तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये माना जाएगा ना पाकिस्तान के लोग इसे मानेंगे.
पाकिस्तान का पानी उतर रहा है....
पाकिस्तान पाकिस्तान में पानी सिर्फ उतर ही नहीं रहा. बल्कि चढ़ भी रहा है. पाकिस्तान में झेलम का जलस्तर बढ़ने का दावा किया है पाकिस्तान टूरिज्म विभाग ने. इंडिया ने पानी पर पहरा लगाया तो मुजफ्फराबाद में बाढ़ की दहशत शुरू हो गई और झेलम के बढ़ते जल स्तर ने शहबाज मुनीर के जंगी खुमार को भी उतार दिया है.
पाकिस्तान के अंदर से पहलगाम नरसंहार पर हमदर्दी के घड़ियाली आंसू बहाने वाले पाकिस्तानियों का जहरीला सच अब सामने आ रहा है...
ये तस्वीर लंदन की है. तस्वीर में दिख रहा है ये शख्स पाकिस्तान का कर्नल है. नाम है तैमूर राहत. अब इसकी हरकत देखिए. पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करते हिन्दुस्तानियों को सिर तन से जुदा करने की धमकी दे रहा है. पाकिस्तानी अधिकारी वायुवीर अभिनंदन की तस्वीर लेकर बाहर आया. जिसपर लिखा था ‘Chai is Fantastic’
कहते हैं जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की तरफ भागता है और पाकिस्तानी कर्नल यही कर रहा है. भारतीयों को सिर कलम करने का इशारा करने वाले इस पाकिस्तानी जहरीले कर्नल को शायद ये नहीं पता कि हिन्दुस्तानी फौज की गोली मजहब पूछकर नहीं चलती. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तानियों की जुबान है कि खुद को ही खुश करने में जुटी है.
दुश्मन जिस भाषा में समझे उसमें जवाब देना हिन्दुस्तान जानता है. बिना हथियार चलाए सिर्फ कूटनीति के करारे जवाब से पाकिस्तान पस्त और परेशान है, जरा सोचिए अगर जंग छिड़ी तो पाकिस्तान कितने दिन टिकेगा? अबकी बार अगर हमला होता है तो पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिलेगा, भारत की ओर से इस बातकी सौ फीसदी की गारंटी है.