trendingNow12765634
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

कटोरा लेकर चीन पहुंचे PAK के डिप्टी PM, ड्रैगन ने कर दी इंटरनेशनल बेइज्जती; अब कहां मुंह दिखाएंगे शहबाज?

Pakistan China Relation: पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 3 दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे हैं और एयरपोर्ट पर ही चीन ने उनकी बेइज्जती कर दी है. अब पाकिस्तानी ही सोशल मीडिया पर इशाक डार की खिल्ली उड़ाने लगे हैं.

कटोरा लेकर चीन पहुंचे PAK के डिप्टी PM, ड्रैगन ने कर दी इंटरनेशनल बेइज्जती; अब कहां मुंह दिखाएंगे शहबाज?
Sumit Rai|Updated: May 20, 2025, 12:49 PM IST
Share

Ishaq Dar China Visit: दुनियाभर के देशों के सामने भीख के लिए हाथ फैला चुके पाकिस्तान की अब चीन ने भी इंटरनेशनल बेइज्जती कर दी है. दरअसल, पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 3 दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे हैं और एयरपोर्ट पर ही चीन ने उनकी बेइज्जती कर दी है. चीन की राजधानी बीजिंग के एयरपोर्ट पर जब इशाक डार उतरे तो कोई भी मंत्री या कोई भी सीनियर अधिकारी उनके स्वागत के लिए नहीं आया. जबकि, कुछ जूनियर अधिकारी डार को रिसीव करने पहुंचे और बहुत ही फीके ढंग से स्वागत किया.

अब कहां मुंह दिखाएंगे शहबाज शरीफ?

पाकिस्तान हमेशा से चीन को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता है, लेकिन पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) के स्वागत ने इस दोस्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. अब पाकिस्तानी ही सोशल मीडिया पर इशाक डार की खिल्ली उड़ाने लगे हैं. इसके बाद लोग कहने लगे हैं कि अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)कहा अपना मुंह दिखाएंगे.

अब क्या मांगने चीन पहुंच गए इशाक डार

जब इशाक डार चीन पहुंचे तो इस बात का पता चीन को भी था कि वो कुछ ना कुछ मांगने ही पहुंचे हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई. इसके बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ गया और अब इशाक डार पाकिस्तान की क्षेत्रीय संप्रभुता और स्थिति को मजबूत करने के लिए इरादे से चीन पहुंचे हैं. डार ड्रैगन से राजनयिक और सैन्य समर्थन हासिल करने की कोशिश में चीन पहुंचे हैं.

क्या चीन ने पाकिस्तान को दिया डिफेंस सपोर्ट?

जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से भारत-पाक के बीच संघर्ष के दौरान चीन के पाकिस्तान को सेटेलाइट और एयर डिफेंस सिस्टम देने के बारे में पूछा गया तो माओ ने कहा कि जबसे भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा है चीन ने न्यायसंगत रुख अपनाते हुए दोनों देशों से शांति और संयम बरतने के लिए कहा है. बीजिंग ने दोनों देशों से तनाव रोकने का भी आग्रह किया. माओ ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के बेहद महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं. चीन दोनों के साथ अपने संबंधों को अधिक महत्व देता है और एक सौहार्दपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध पड़ोस, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता के सिद्धांत और अच्छे भविष्य को बढ़ावा देने की इच्छा रखता है.'

Read More
{}{}