Pakistan News: कहा जाता है कि पाकिस्तान के लोग खाने के बहुत शौकीन होते हैं, खासतौर नॉनवेज. लेकिन इस वक्त जो पाकिस्तान से खबर आई है वो बेहद ही चौंकाने वाली है. यहां एक फार्महाउस से अवैध व्यापार की एक चौंकाने वाली घटना में 1000 किलोग्राम गधे का मीट ज़ब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान कैंपस से 50 से ज़्यादा ज़िंदा गधे भी ज़ब्त किए गए. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कार्रवाई इस्लामाबाद खाद्य प्राधिकरण (IFA) ने तरनोल में मौजूद एक फार्महाउस में की, जहां करीब 1,000 किलोग्राम गधे का मांस 50 से ज़्यादा ज़िंदा गधे भी ज़ब्त किए गए.इस दौरान अफसरों ने एक विदेशी नागरिक को मौके से हिरासत में ले लिया.
इस्लामाबाद प्रशासन मांस की बरामदगी के बाद हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. अफसरों ने कहा कि हम इस बात की जांच मेंजुट गए हैं कि आखिर ये यह मांस कहां पहुंचाया जा रहा था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि यह मांस विदेशी रेस्टोरेंट और लोगों को सप्लाई करने के लिए तैयार किया जा रहा था. वहीं, फूड अथॉरिटी के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि ये सारे मांस विदेशियों के लिए था. उन्होंने बताया कि मौके पर मिली पैकेजिंग से संकेत मिलता है कि इसे बाहर के देशों में भेजने के लिए तैयार किया गया था. अफसर ने कहा कि यह धंधा एक विदेशी नागरिक चला रहा था.
इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी फूड सेफ्टी एक्ट के पुलिस ने आरोपी नागरिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. हालांकि, पाकिस्तान पहले से ही चीन को गधों की खाल और मांस का निर्यात करता है. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान गधों की सबसे बड़ी तादाद वाले देशों में अपना जगह बनाए हुए है, जो इथियोपिया और सूडान से थोड़ा पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से गधों की कीमत में भारी वृद्धि हुई है.
पाकिस्तान में पशु कल्याण और व्यापार को अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित करने वाले कानून और नियम मौजूद हैं. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुओं को पीटना, उनसे अत्यधिक काम करवाना या उन्हें अनावश्यक पीड़ा पहुंचाने पर बैन है. इतनी ही नहीं, इसमें अपराध के आधार पर 50 से 100 पाकिस्तानी रुपये का मामूली जुर्माना और एक या दो महीने की कैद का प्रावधान है.
FAQs
सवाल: पाकिस्तान गधों की सबसे बड़ी तादाद वाले देशों में कितने नंबर पर है?
जवाब: रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान गधों की सबसे बड़ी तादाद वाले देशों में शुमार है. पाकिस्तान इस मामले में इथोपिया और सूडान से थोड़ा पीछे है.
सवाल: पाकिस्तान गधों की कुल संख्यां कितनी हैं?
जवाब: रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 60 लाख से ज्यादा गधे हैं. खास बात यह है कि इसमें लगातार इजाफा हो रहा है.