trendingNow12863555
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

ये इज्जत के ठेकेदारों ने क्या किया! मां-पत्नी के सामने नेता जावेद नाजी को बर्बरता से मारा डाला, जानें कहां का है मामला?

Pakistan honour killing: पाकिस्तान से एक बहुत दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. तंगिर जिले में अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की 'ऑनर किलिंग' के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई. जानें पूरी खबर. 

जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की 'ऑनर किलिंग' के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई....प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो साभार: ग्रोक
जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की 'ऑनर किलिंग' के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई....प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो साभार: ग्रोक
krishna pandey |Updated: Aug 01, 2025, 02:50 PM IST
Share

Honour killing of Javed Naji: पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान (पीओजीबी) के तंगिर जिले में अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की 'ऑनर किलिंग' के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात की मानवाधिकार आयोग पाकिस्तान (एचआरसीपी) ने कड़ी निंदा की है और इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करार दिया है. एचआरसीपी ने अपने बयान में कहा, "जावेद नाजी की हत्या उनकी मां और पत्नी की आंखों के सामने की गई, जो इस बर्बरता की पराकाष्ठा है. यह तंगिर जिले में एक हफ्ते के भीतर दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं को इज्जत के नाम पर मार दिया गया है."

मानवाधिकार ने उठाया सवाल, 2024 में अब तक पाकिस्तान में 405 ऑनर किलिंग के मामले
आयोग ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तत्काल, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और 'ऑनर किलिंग' की संस्कृति को जड़ से खत्म किया जाए. एचआरसीपी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में अब तक पाकिस्तान में 405 ऑनर किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में अधिकतर महिलाएं ही शिकार बनी हैं, जिन्हें अपने ही परिजनों की ओर से परिवार की इज्जत के नाम पर मारा गया.

परिवार के मर्जी के खिलाफ की शादी तो मार डाला
हाल ही में, बलूचिस्तान में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक स्थानीय कबायली पंचायत के आदेश पर एक जोड़े को मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आसिफ ने पीड़ितों की बजाय बलूच समुदाय को ही दोषी ठहराया और कहा, "जुल्म करने वाले तो आपके अपने ही भाई हैं."

पाकिस्तान में उठ रहे सवाल
बलूच कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान को शर्मनाक और अफसोसजनक बताते हुए कहा कि मंत्री सरकार की नाकामी और कानून व्यवस्था की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले हफ्ते क्वेटा में दर्जनों नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर न्याय और समान कानून व्यवस्था की मांग की.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ को मारी गई गोली
एक अन्य घटना में इस्लामाबाद में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उसके ही रिश्तेदार ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अपर चित्राल की रहने वाली कंटेंट क्रिएटर की हत्या उसके एक पुरुष रिश्तेदार ने की जो उससे मिलने आया था. गोली लगने के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया था. (इनपुट आईएएनएस से)

Read More
{}{}