trendingNow12678897
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक.. विद्रोहियों ने कैसे बनाया बंधक, मुसाफिरों ने बताया खौफनाक मंजर

Jaffar Express Train Hijack: पाकिस्तान का गरीब बलूचिस्तान प्रांत लंबे वक्त से विद्रोह से जूझ रहा है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया. वहीं, बुधवार को सुरक्षा बलों ने 190 बंधकों को बचाने और 30 आतंकियों को मार गिराने की जानकारी दी.

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक.. विद्रोहियों ने कैसे बनाया बंधक,  मुसाफिरों ने बताया खौफनाक मंजर
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 12, 2025, 06:10 PM IST
Share

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया. हमले के दौरान विस्फोट, भारी गोलीबारी और अफरातफरी का माहौल था.100 से ज्यादा सशस्त्र विद्रोहियों ने क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही इस ट्रेन पर कब्जा किया था. इस ट्रेन में करीब 500 मुसाफिर सवार थे. विद्रोहियों ने बम धमाके के बाद यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकलने का आदेश दिया और महिलाओं और बुजुर्गों को नुकसान नहीं पहुंचाया और उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद कई मुसाफिरों को दो घंटे तक उस खौफनाक जगह से बाहर निकलने के लिए पैदल चलना पड़ा. इनमें से कई लोगों ने अपनी ट्रेन यात्रा की भयावहता को बयां किया है.

मुसाफिरों की आपबीती
विद्रोहियों के कब्जे से बाहर निकलने के बाद उस मंजर को याद करते हुए मुसाफिर मुहम्मद अशरफ ने बताया, 'ऐसा लगा जैसे कयामत आ गई हो, चारों तरफ अफरातफरी मची थी. बच्चे-बुजुर्ग में भयानक दर का माहौल था' वहीं, एक महिला यात्री ने कहा,'हम ट्रेन में बैठे थे, तभी अचानक धमाका हुआ और हमें बाहर निकलने के लिए कहा गया.' नूर मुहम्मद ने बताया, 'धमाके के बाद गोलियों की बौछार होने लगी, हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा.'

एएफपी ने एक अन्य यात्री मुहम्मद बिलाल के हवाले से बताया, 'मैं यह बताने के लिए शब्द नहीं खोज पा रहा हूं कि हम कैसे बच निकले. यह भयानक था.' वहीं, सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उन्होंने कुल 450 यात्रियों में से 190 बंधकों को बचाया है और 30 आतंकवादियों को मार गिराया है.

BLA का दावा और सुरक्षा बलों की कार्रवाई
इससे BLA ने दावा किया था कि उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने ली थी. TOI के मुताबिक, उन्होंने 6 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने और 4 को अगवा करने का दावा किया था. वहीं, बुधवार को सुरक्षा बलों ने 190 बंधकों को बचाने और 30 आतंकियों को मार गिराने की जानकारी दी.

गैर-बलूच लोगों को बनाया निशाना
आतंकियों ने यात्रियों के पहचान पत्र चेक किए और पंजाबी यात्रियों को अगवा कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो सैनिकों को मौके पर ही गोली मार दी गई और चार को अपने साथ ले गए. इस भयानक पल को याद कर एक यात्री ने बताया कि कैसे बंदूकधारियों ने प्रांत से बाहर के लोगों की पहचान करने के लिए पहचान पत्र की जाँच की.  उन्होंने बताया,'वे आए और पहचान पत्र और सेवा कार्ड की जाँच की और मेरे सामने दो सैनिकों को गोली मार दी और अन्य चार को ले गए... मुझे नहीं पता कि कहाँ.'

बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा
पाकिस्तान का गरीब बलूचिस्तान प्रांत लंबे वक्त से विद्रोह से जूझ रहा है. दूसरी तरफ, 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में हिंसा बढ़ गई है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि बाहरी लोग इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, और गैर-बलूच पाकिस्तानियों को निशाना बनाकर हमले तेज कर दिए हैं. फरवरी में, BLA के विद्रोहियों ने सात पंजाबी मुसाफिरों को बस से उतारकर उनकी हत्या कर दी.

Read More
{}{}