trendingNow12719817
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Murshidabad Violence: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते', मुर्शिदाबाद के दंगाइयों को योगी की सीधी वार्निंग से पाकिस्तानी क्यों हो गए फैन

Pakistan Media on CM Yogi: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद कट्टरपंथी दंगाइयों की आग में झुलस रहा है और ममता सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं. उन दंगाइयों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधी चेतावनी दी है, जिस पर भारत तो क्या पाकिस्तान में भी उनके जबरा फैन बन गए हैं.   

Murshidabad Violence: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते', मुर्शिदाबाद के दंगाइयों को योगी की सीधी वार्निंग से पाकिस्तानी क्यों हो गए फैन
Devinder Kumar|Updated: Apr 17, 2025, 01:58 AM IST
Share

Pakistan Media on Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद दंगों की आग में सुलग रहा है. दंगा ब्रिगेड ने मुर्शिदाबाद के कोने-कोने में तांडव मचा रखा है. मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगे पर जहां एक तरफ ममता सरकार ने मौन साध रखा है. वहीं इस घटना पर CM योगी ने आक्रामक तेवर दिखाएं हैं. दंगाई ब्रिगेड का पुख्ता इलाज करने की कसम खाई है. बस योगी के इसी बयान के बाद पाकिस्तान भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जानते हैं पाकिस्तान में मौजूद योगी प्रशसंक ये ऐलान कर रहे हैं कि अब मुर्शिदाबाद के दंगा गैंग का जुनून योगी ही उतारेंगे. आखिर कैसे पाकिस्तानी में योगी-ममता और मुर्शिदाबाद ट्रेंडिंग हो रहा है.

मुर्शिदाबाद दंगों के बाद सीएम योगी ट्रेंडिंग में

बुधवार को पाकिस्तान में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का दंगा ट्रेडिंग था. मुर्शिदाबाद के दाढ़ी-टोपी वाले दंगाई ट्रेडिंग थे. बंगाल की CM ममता बनर्जी का नाम ट्रेडिंग था. और तो और आज पाकिस्तान में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का नाम भी जबरदस्त तरीके से ट्रेडिंग था. आखिर क्यों, सबसे पहले ये जान लीजिए.

मुर्शिदाबाद में दंगा क्यों भड़का, कैसे भड़का. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. शायद ये बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं. वो दंगे की इनसाइड स्टोरी खुद-ब-खुद बयां कर रही हैं.

पाकिस्तान में वायरल हो रही योगी की चेतावनी

मगर अब बात हो रही है. मुर्शिदाबाद के दंगाइयों का सॉलिड इलाज करने की. मुर्शिदाबाद में फिर से शांति बहाल करने की. और जानते हैं सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान से भी ये आवाज उठ रही है कि अब पश्चिम बंगाल को योगी जैसा सीएम चाहिए. योगी ही मुर्शिदाबाद के दंगाइयों का इलाज कर सकते हैं. उन पर लगाम लगा सकते हैं. मुर्शिदाबाद से दंगे के भूत को लातों-डंडों के जरिए भगा सकते हैं.

CM योगी का बयान, मुर्शिदाबाद के दंगाइयों को सीधी चेतावनी है ताकि वो हद में रहें. हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें. आगजनी-तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम ना दें. हालांकि दीदी राज में मुर्शिदाबाद की दंगा गैंग, योगी आदित्यनाथ के बयान को गंभीरता से ना ले रही हो. मगर मुर्शिदाबाद से 1500 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में CM योगी के बयान से हड़कंप मचा है. पाकिस्तानी ये बात बखूबी समझ रहे हैं कि CM योगी यूं ही नहीं बोल रहे. तभी तो जैसे ही यूपी के CM ने मुर्शिदाबाद दंगे पर बयान दिया तो पाकिस्तानी अलर्ट हो गए.

योगी स्टाइल के पाकिस्तान भी हो रहे फैन

दरअसल, पाकिस्तानियों को योगी का स्टाइल पता है. आखिर वो कैसे दंगे पर लगाम लगाते हैं. किस कदर दंगा ब्रिगेड के खिलाफ एक्शन लेते हैं. कैसे दंगे में तबाह हुई एक-एक चीज का हिसाब लात-डंडों और बुलडोजर से लेते हैं. यकीन मानिए, जिस तरह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालात बन रहे हैं. उसे देख लगता है कि जल्द ही CM योगी पश्चिम बंगाल में एंट्री मार सकते हैं. जल्द ही मुर्शिदाबाद की दंगा गैंग के खिलाफ मोर्चा संभाल सकते हैं.

अब तो पश्चिम बंगाल के नेता भी CM योगी से खुलकर आह्वान कर रहें. योगी को पश्चिम बंगाल आने का न्योता दे रहे हैं क्योंकि जिस तरह पश्चिम बंगाल की सरकार दंगाइयों के खिलाफ चुप्पी साधे हुए है. जिस तरह पश्चिम बंगाल में कानून और सिस्टम मूकदर्शक बना हुआ है. वो बेहद ही हैरान करने वाला है.

मुर्शिदाबाद हिंसा पर चर्चा कर रहे पाकिस्तानी

दरअसल, CM योगी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगा सरकार के इशारे पर हो रहा है. मुर्शिदाबाद की दंगा ब्रिगेड ना सिर्फ हिंदुओं को टारगेट कर रही है बल्कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ. उसे सही ठहरा रही है.

जानते हैं, जो CM योगी कह रहे हैं, वही बात पाकिस्तानी मुस्लिम भी दोहरा रहे हैं. वो ये कि पश्चिम बंगाल में हिंसा सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समुदाय भड़का रहे हैं. भले ही इस दंगे के पीछे वक्फ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हो. मगर मुर्शिदाबाद की दंगा फाइल का कनेक्शन सियासत और मजहबी फायदे से भी जुड़ा हुआ है.

बुल्डोजर से जमींदोज कर देते हैं योगी

बेशक ना असम में अब दंगा भड़कता है और ना ही योगी राज में क्योंकि दोनों सूबों में BJP के फायर ब्रांड नेता है. जो दंगा भड़काने वाली टोली को मिट्टी में मिला देते हैं. हर दंगे की साजिश को बुलडोजर से जमीदोंज कर देते हैं और योगी के इस तेवर से पाकिस्तान भी वाकिफ है. तभी तो अब पाकिस्तानी भी ये बोल रहे हैं कि बंगाल के दंगाइयों को सिर्फ और सिर्फ योगी ही ठीक कर सकते हैं. योगी ही मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ इंसाफ कर सकते हैं.

Read More
{}{}