trendingNow12856176
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

शादी का बनाया दबाव, मना किया तो पाकिस्तानी टिकटॉकर सुमीरा को जहर देकर सुलाया मौत की नींद

Pakistan News: पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत पर कुछ लोगों ने शादी का दबाव बनाया लेकिन उन्हें शादी करने से मना कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें जहर दे दिया गया.

शादी का बनाया दबाव, मना किया तो पाकिस्तानी टिकटॉकर सुमीरा को जहर देकर सुलाया मौत की नींद
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 26, 2025, 04:42 PM IST
Share

Pakistan News: आपने भी पंचायत वेब सीरीज देखी होगी उसमें विकास, सचिव जी से कहते हैं कि शादी बहुत सोच- विचार कर करिएगा. कुंडली मिले न मिले पर मन का मिलना बहुत जरूरी होता है. ये सच्चाई है, दुनिया भर में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो शादी-शुदा हैं फिर भी काफी ज्यादा परेशान हैं. इसकी वजह है कि उनकी शादी उनके हिसाब से नहीं हुई है. पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत को शादी से इनकार करना काफी ज्यादा भारी पड़ गया. इस इनकार की वजह से उन्हें जहर दे दिया गया और उनकी मौत हो गई.

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत सिंध के घोटकी ज़िले के बागो वाह इलाके में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं थी. उनकी मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली लोग आक्रोशित हो उठे, उनकी मौत पाकिस्तान में मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति का एक और खतरनाक उदाहरण है. 

मामले को लेकर घोटकी ज़िले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने पुष्टि की कि राजपूत की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर दिया था वो लंबे समय से उस पर जबरदस्ती शादी करने का दवाब भी बना रहे थे. बेटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी मां को जहरीली गोलियां दी गई थी और इससे उसकी मौत हो गई.

बेटी के आरोप के बाद भी अभी तक कोई FIR नहीं दर्ज की गई है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें कोई गड़बड़ी थी? हालांकि दो व्यक्तियों को हिरासत में सिया गया है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं है. जो पाकिस्तान की उदासीनता को दर्शाती है.

बता दें कि राजपूत टिकटॉक 58,000 से ज्यादा  फॅालोअर्स और दस लाख से ज्यादा लाइक्स थे. इससे पहले भी 17 वर्षीय सना यूसुफ़ की इस्लामाबाद के सेक्टर G-13/1 स्थित उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में एक और मौत से महिलाओं में चिंता का माहौल है. 

F&Q
सवाल- पाकिस्तान में हाल में ही किस टिक टॅाक स्टार की मौत हुई थी?
जवाब- हाल में ही पाकिस्तान में 17 वर्षीय सना यूसुफ की इस्लामाबाद के सेक्टर G-13/1 स्थित उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सवाल-  टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत के कितने फॅालोअर्स थे?
जवाब-  सुमीरा राजपूत टिकटॉक 58,000 से ज्यादा फॅालोअर्स थे.

सवाल- सुमीरा राजपूत की मौत की वजह से महिलाओं में क्यों खौफ है?
जवाब- सुमीरा राजपूत की मौत की वजह से अन्य टिकटाकर के साथ- साथ महिलाएं भी काफी ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि ये ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था का एक जीता- जागता उदाहरण है. 

Read More
{}{}