trendingNow12769552
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

घबराए शरीफ ने भारत को दिया ऑफर, चीन से काटी कन्नी, कश्मीर से लेकर आतंकवाद तक घुटनों पर आया पाकिस्तान

India Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ देश के अंदरूनी हालातों से बेहद परेशान हैं, वहीं पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े रुख से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में वो रोज-रोज नई पेशकश भारत के सामने रख रहे हैं.   

Pm Modi Shehbaz Sharif
Pm Modi Shehbaz Sharif
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 23, 2025, 10:34 AM IST
Share

India Pakistan Latest News in Hindi: पाकिस्तान की खराब माली हालत और ऑपरेशन सिंदूर में हुए बुरे हश्र के बाद पीएम नवाज शरीफ भारत को मनाने के लिए हर जतन कर रहे हैं. शरीफ ने भारत को नया ऑफर दिया है और तटस्थ देश के तौर पर सऊदी अरब में वार्ता का प्रस्ताव दिया है. शरीफ ने ये भी कहा है कि वो चीन को बीच में नहीं लाएगा, क्योंकि भारत इसके लिए कतई तैयार नहीं होगा. शरीफ ने कश्मीर, आतंकवाद, जल बंटवारे समेत सभी मुद्दों पर भारत से बातचीत की पेशकश की है. 

शरीफ ने संवाददाताओं के सवाल के नाम पर कहा, भारत से वार्ता के लिए सऊदी अरब एक तटस्थ स्थान हो सकता है. हर बात पर चीन की धौंस दिखाने वाले शरीफ ने इस बार कहा कि वहां वार्ता नहीं हो सकती, क्योंकि भारत इसके लिए कभी राजी नहीं होगा.शरीफ ने कहा कि कश्मीर, आतंकवाद, व्यापार और पानी पर भारत पाकिस्तान वार्ता के लिए सऊदी अरब तटस्थ स्थान हो सकता है. 

हालांकि पीएम मोदी ने भारत का रुख कड़ा करते हुए कहा कि पाकिस्तान से अगर अब कोई बात होगी तो पीओके पर होगी, आतंकवाद पर होगी. भारत दोनों देशों के बीच वार्ता में किसी भी प्रकार की मध्यस्थता के प्रस्तावों को सिरे से खारिज करता रहा है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाक वार्ता के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दे चुके हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त दौरा
गौरतलब है कि जिस दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था, उस वक्त सऊदी विदेश मंत्री अदेल अल जुबैन भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर आए थे. जुबैर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से तमाम मुद्दों पर बातचीत की थी. सऊदी अरब ने भी तनाव घटाने में मदद की पेशकश की थी, हालांकि भारत ने यह स्पष्ट रुख दिखाया कि वो पाकिस्तान से सीधे निपटेगा. 

भारत और सऊदी अरब की नजदीकियां
पाकिस्तान के आतंकवादी रुख से परेशान सऊदी अरब की भारत से नजदीकियां बढ़ी हैं. सऊदी अरब भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. उसका भारत में निवेश काफी बढ़ा है. पहलगाम हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर ही थे. 

बांग्लादेश में पाकिस्तान से बुरे हालात, लाचार युनूस देंगे इस्तीफा! सेना संभालेगी कमान?

 

Read More
{}{}