India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीज सीजफायर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत को लेकर एक नया बयान सामने आया है. पीएम ने बीती शुक्रवार 16 मई 2025 की रात कहा कि इस्लामाबाद और नी दिल्ली को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत की टेबल पर बैठ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों को कश्मीर समेत लंबित पड़े कई मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए.
'भारत-पाक को मुद्दे सुलझाना चाहिए...'
शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा,' सबक यह है कि हमें शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बैठकर जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए. हमारे मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति बिल्कुल भी स्थापित नहीं कर सकते हैं.' पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा,' अगर शांति आती है तो हम आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भी सहयोग कर सकते हैं.'
'भारत-पाक को जंग से किछ नहीं मिला...'
बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने यह बयान इस्लामाबाद में यौम ए तशकूर नाम के एक कार्यक्रम में दिया है. यहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान ने अबतक 3 जंग लड़ी है, जिनसे उन्हें कुछ नहीं मिला. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था. 10 मई 2025 को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ था.
भारतीय रक्षा मंत्री के बाद आया बयान
बता दें कि शहबाजद शरीफ का यह बयान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान के कुछ घंटों बाद आया. रक्षा मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी तक खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा,' जब सही समय आएगा तो हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे. हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अगर उसका बर्ताव सुधरता है तो ठीक है, नहीं तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.' भारत का साफ कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल PoK और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत होगी. वहीं शहबाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तानी शांतिपूर्ण मुल्क है, लेकिन वह अपने डिफेंस में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है.