Pakistan News: जहां पाकिस्तान में एक तरफ आम शहरी को खाना, दवाई और जरूरियात की चीजें मिल पाना काफी मुश्किल है. वहीं, दूसरी तरफ वहां के नेताओं को खुश करने के लिए सरकार महंगा गिफ्ट दे रही है. अब पंजाब प्रांत के नेताओं को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इसके लिए बकायदा पंजाब विधानसभा में एक अमेंडमेंट बिल भी पेश किया गया था, जिसे पास कर दिया गया है. असेंबली ने पब्लिक रिप्रजेंटेटिव्स लॉज़ अमेंडमेंट बिल 2025 को हरी झंडी दे दी है.
इस बिल के जरिए अब राज्य के मंत्री, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को छुट्टी के दौरान भी पूरी तनख्वाह (leave allowance) मिलेगी. पहले नियमों के मुताबिक, छुट्टी के समय केवल 74% सैलरी ही मिलती थी, लेकिन अब यह बढ़ाकर 100% कर दी गई है. यह बदलाव पंजाब मिनिस्टर्स सैलरीज़, अलाउंसेज़ एंड बेनिफिट्स एक्ट 1975 में संशोधन करके किया गया है.
क्या बदलाव हुआ है?
पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिन मंत्रियों को पहले 100,000 रुपये मासिक वेतन के बदले 74,000 रुपये होलीडे अलाउंस मिलता था, उन्हें अब छुट्टी के दौरान पूरे महीने का वेतन मिलेगा. मंत्रियों को अब छुट्टी के दौरान बिना किसी कटौती के 960,000 रुपये मिलेंगे.
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को लीव अलाउंस के रूप में पूरे 950,000 पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे. जबकि छुट्टी के दौरान डिप्टी स्पीकर को 775,000 रुपये का पूरा वेतन मिलेगा. दिसंबर 2024 में, पंजाब विधानसभा ने विधानसभा सेशन में बहुमत के बाद एक बिल पास किया, जिसमें जन प्रतिनिधियों की सैलरी में अहम अमेंडमेंट किया गया.
अब सांसदों को कितने मिलेंगे वेतन?
पंजाब के वित्त मंत्री मुजतबा शुजाउर रहमान द्वारा पेश बिल में पंजाब विधानसभा के सदस्यों और अन्य प्रांतीय अधिकारियों के सैलरी में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रावधान किया गया है. नए मंजूर बिल के तहत सांसदों का वेतन 76,000 रुपये से बढ़ाकर 400,000 रुपये कर दिया गया है. प्रांतीय मंत्रियों का वेतन 180,000 रुपये से बढ़ाकर 960,000 रुपये कर दिया गया है, जबकि पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष का वेतन 125,000 रुपये से बढ़ाकर 950,000 रुपये कर दिया गया है.
उपसभापति को कितनी मिलेगी सैलरी?
उपसभापति का वेतन 120,000 रुपये से बढ़ाकर 775,000 रुपये कर दिया गया, तथा संसदीय सचिवों का वेतन 83,000 रुपये से बढ़ाकर 451,000 रुपये कर दिया गया. इसके अलावा, विशेष सहायकों और सलाहकारों का वेतन 100,000 रुपये से बढ़ाकर 665,000 रुपये कर दिया गया.