trendingNow12868885
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

India Pakistan News: फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारा पाकिस्तान तो भारत को क्यों बताने लगा जिम्मेदार? सूख नहीं रहे पड़ोसी के आंसू

India Pakistan News in Hindi: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर उसके सारे सपने बिखेर दिए. इस जीत के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.

India Pakistan News: फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारा पाकिस्तान तो भारत को क्यों बताने लगा जिम्मेदार? सूख नहीं रहे पड़ोसी के आंसू
Zee News Desk|Updated: Aug 06, 2025, 12:52 AM IST
Share

Pakistan reaction on World Championship of Legends final: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान की करारी शिकस्त हुई. साउथ अफ्रीका चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस को 9 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली. जानते हैं, इस हार के साथ ही पाकिस्तान में मातम पसर गया. पाकिस्तानियों का असली दुख साउथ अफ्रीका से मिली हार नहीं बल्कि पाकिस्तान की हार पर हिंदुस्तान में मनाए जाने वाला जश्न था. जिसे देख-देख कर पाकिस्तानियों के सीने पर सांप लौट रहा था. बस इसी बात से पाकिस्तानी अवाम छाती पीटने लगी.

पाकिस्तान की फिर हुई बड़ी बेइज्जती 

पाकिस्तान की एक बार फिर घनघोर बेइज्जती हुई. पूरी दुनिया के सामने हुई. जानते हैं, इस बार पाकिस्तान की बेइज्जती का जिम्मा शहबाज या फिर मुनीर ने नहीं बल्कि पाकिस्तान की लेजेंड क्रिकेट टीम ने उठाया. वो भी चौकर्स मानी जाने वाली साउथ अफ्रीका से हार कर.

25 करोड़ पाकिस्तानी अपनी टीम के हारने से इतने दुखी नहीं है. जितना हिंदुस्तान के जश्न मनाने से है. इसका सबूत है चंद रोज पहले की एक तस्वीर.सोशल मीडिया पर इंडिया लैजेंड टीम के डांस का ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल है. इस वीडियो में युवराज सिंह-हरभजन सिंह और इरफान पठान को भंगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं.

क्यों फट रहा पाकिस्तानियों का कलेजा?

बस, इसी वीडियो को देखकर पाकिस्तानियों के कलेजा फट रहा है क्योंकि WCL के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान से होने वाले मैच का बॉयकॉट किया और पाकिस्तानी लैजेंड टीम को भीख में फाइनल का टिकट दिया. बस फिर क्या, फाइनल से पहले पाकिस्तानी कैमरे पर गाल बजाने लगे. मैच से पहले ही अपनी टीम की जीत का ढिंढोरा पीटने लगे.

मगर WCL के फाइनल में इंडिया के शेर यानी एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तान की ऐसी तुड़ाई की, जिसे देख पाकिस्तान के कायदे आजम यानी जिन्ना भी कब्र से चिखने-चिल्लाने लगे. एबी डिविलियर्स ने अकेले दम पर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. बस फिर क्या, पाकिस्तानी लेजेंड्स की शर्मनाक हार पर PCB आगबबूला हो गई और फौरन सख्त फैसला लेते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर WCL में खेलने पर पाबंदी लगा दी.

भारत की जीत पर गढ़ रहे कसीदे

अब पाकिस्तानी बिलबिलाए नहीं तो क्या करें. उन्हें लगा कि, हिंदुस्तान ने भीख में फाइनल का टिकट क्या थमा दिया तो वो दुनिया जीत लेंगे. मगर पाकिस्तान ये भूल गया कि भीख मांगकर सिर्फ अपना पेट भर सकते हैं. दुनिया नहीं जीत सकते. इसके लिए दमखम चाहिए होता है. जैसा हिंदुस्तान की यंग क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में दिखाया. तभी तो पाकिस्तानी अब यंग टीम इंडिया की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं.

ये हिंदुस्तान के यंग टीम इंडिया का जुनून है. जज्बा है. जिसके चलते आज पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उनकी वाहवाही कर रही है क्योंकि हिंदुस्तान हर फ्रंट पर खुद को झोंक देता है. जीत के लिए पूरी ताकत लगाता है और बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखता है. वहीं पाकिस्तान की फितरत ही झोली फैलाने की है. घुटनों के बल आकर सरेंडर करने की है. जिसका सबूत पाकिस्तानी लेजेंड्स टीम के खिलाड़ियों ने बखूबी दिया. 

(ब्यूरो रिपोर्ट जी मीडिया)

Read More
{}{}