trendingNow12869923
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तानी अफसर देश छोड़कर क्यों भाग रहे? दुबई-लंदन नहीं, इस देश में खरीद रहे जमीन

पाकिस्तान में अलग ही लेवल का अभियान चल रहा है. वहां देश के नेता, आर्मी अफसरों के बाद अब वरिष्ठ अधिकारी काली कमाई करके देश से भाग रहे हैं. रक्षा मंत्री ने खुद यह खुलासा किया तो देश के लोग हैरान रह गए. पता चला है कि ऐसे लोग अपनी नौकरी के दौरान ही सेंटिंग कर लंदन या दुबई में नहीं बल्कि पुर्तगाल में बसने का जुगाड़ कर रहे हैं. कुछ लोग इसे 'पाकिस्तान से भागो' अभियान कहकर तंज कस रहे हैं. 

पाकिस्तानी अफसर देश छोड़कर क्यों भाग रहे? दुबई-लंदन नहीं, इस देश में खरीद रहे जमीन
Anurag Mishra|Updated: Aug 06, 2025, 08:33 PM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान के अफसरों का कारनामा सुनकर लोग यही कह रहे हैं कि ये किस रॉकेट पर बैठ गए हैं. देश छोड़कर ये लोग नए और अजनबी मुल्क में लैंड करने लगे हैं. नहीं समझे? दरअसल, पाकिस्तान के सीनियर अफसरों की जमात तेजी से देश से भाग रही है या भागने की तैयारी में है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुद सनसनीखेज खुलासा किया है कि हमारे देश के वरिष्ठ अधिकारी अरबों डॉलर की काली कमाई विदेश भेज रहे हैं. यह उनके गुप्त तरीके से विदेश भागने की योजना का हिस्सा है. इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रिटायर होते ही लंदन या दुबई में बस जाते हैं. इसी तरह आर्मी चीफ कार्यकाल पूरा करते ही लंदन में घर बना लेते हैं. अब पाकिस्तान के पुर्तगाल कनेक्शन का खुलासा हुआ है.  

पहले पैसा भेजा, खरीदा फिर...

पाक रक्षा मंत्री ने देश के शीर्ष अफसरों पर धुआंधार भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आसिफ ने दावा किया कि देश के सीनियर अफसरान अरबों डॉलर की अवैध धनराशि पुर्तगाल भेज चुके हैं. इनमें से कई अब देश भागने की ताक में हैं और इस यूरोपीय देश में संपत्ति जुटा रहे हैं. अगला फोकस इनका नागरिकता हासिल कर पाकिस्तान से 'फरार' होने पर है. 

आसिफ का दर्द भी छलका

आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान के आधे से ज्यादा अफसरों की एलीट क्लास ने ब्लैक मनी का इस्तेमाल कर पुर्तगाल में जमीनें और दूसरी अचल संपत्ति खरीदी है. उन्होंने कहा कि नेताओं पर गलत आरोप लगाए जाते हैं, असल में अफसर मोटी रकम लेकर भाग जाते हैं. उन्होंने लिखा, 'राजनेताओं को केवल वही मिलता है जो उनके पास बचा रहता है. फिर भी उन्हें हर चीज के लिए दोषी ठहराया जाता है.' उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर चुने गए प्रतिनिधि विदेशी संपत्ति नहीं रखते क्योंकि उन्हें जनता के प्रति जवाबदेह रहना होता है. 

पढ़ें: भारत को डरा रहा था पाकिस्तान, फिर लगा जोरदार करंट

आसिफ ने एक और चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान के करीबी एक वरिष्ठ अफसर को बेटी की शादी में 4 अरब रुपये के गिफ्ट मिले थे. इस तरह के अफसरों के रवैये को शर्मनाक कहते हुए आसिफ ने कहा कि यह नौकरशाही हमारी जमीन को प्रदूषित कर रही है. 

ये सनसनीखेज दावे वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) की टीम के पाकिस्तान दौरे से ठीक पहले किए गए हैं. आतंकवाद की फंडिंग के आरोपों की शिकायतों पर विदेशी टीम जांच करने वाली है. पाकिस्तान हवाला का अड्डा बना हुआ है. 

पढ़ें: रक्षाबंधन का त्योहार और 2 मुल्कों के बीच तकरार, इस साल राखी भेज पाएंगी पीएम मोदी की पाकिस्तान वाली बहन?

 

Read More
{}{}