trendingNow12733335
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

अफगानिस्तान बॉर्डर पर शुरू हो गया भयंकर बवाल, बिछ गईं लाशें.. तालिबान से भिड़ गया पाकिस्तान

Afghanistan Border: पाकिस्तान को टीटीपी और बलूच लिबरेशन आर्मी की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बलूचिस्तान के क्वेटा के पास मार्गट इलाके में बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया था.

अफगानिस्तान बॉर्डर पर शुरू हो गया भयंकर बवाल, बिछ गईं लाशें.. तालिबान से भिड़ गया पाकिस्तान
Gaurav Pandey|Updated: Apr 28, 2025, 07:25 AM IST
Share

Pakistan Taliban Clash: इधर पहलगाम को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया के निशाने पर है उधर अब वह अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान से भिड़ गया है. आतंक को लेकर आलोचना झेल रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अफगानिस्तान बॉर्डर पर उसकी तालिबान से सीधी भिड़ंत हो गई है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी के 54 आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये आतंकी अफगानिस्तान से घुसपैठ कर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. 

उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खैल इलाके में..
असल में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस आईएसपीआर ने रविवार को यह जानकारी दी. आईएसपीआर के मुताबिक 25 और 26 अप्रैल तथा 26 और 27 अप्रैल की दरमियानी रात को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खैल इलाके में आतंकियों की भारी हलचल देखी गई. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 आतंकियों को मार गिराया. 

हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद
ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर हमारे सुरक्षाबलों ने सराहनीय काम किया है. शरीफ ने कहा कि पूरी पाकिस्तानी अवाम आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी सेना के साथ खड़ी है.

टीटीपी और बलूच लिबरेशन आर्मी की दोहरी चुनौती
इतना ही नहीं शरीफ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को  टीटीपी और बलूच लिबरेशन आर्मी की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बलूचिस्तान के क्वेटा के पास मार्गट इलाके में बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 10 सैनिक मारे गए थे. बीएलए ने दावा किया कि यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस IED से किया गया था.

Read More
{}{}