Pakistan Terror Links: दुनिया के सामने पाकिस्तान भले ही खुद को पाक साफ बताने की कोशिश करता रहे लेकिन पहलगाम अटैक के बाद उसकी सच्चाई खुलकर सामने आ गई. पाकिस्तान की राजनीति के ही दो बड़े चेहरों ने यह स्वीकार कर लिया है. बिलावल भुट्टो और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद को लेकर देश की काली सच्चाई को खुद उजागर किया है. बिलावल ने साफ खुले शब्दों में कहा कि यह कोई सीक्रेट नहीं कि पाकिस्तान का अतीत आतंक संगठनों से जुड़ा रहा है. उनका बयान तब आया है जब वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह माना कि पाकिस्तान दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम करता रहा है.
दरअसल बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को एक मीडिया इंटरव्यू से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई सीक्रेट है कि पाकिस्तान का एक अतीत है. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है. हमने अतिवाद की कई लहरें देखीं और इससे निपटने के लिए अंदरूनी सुधार भी किए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ये गतिविधियां अब इतिहास का हिस्सा हैं और आज के पाकिस्तान का इससे कोई लेना देना नहीं है.
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान ने करीब तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिम के लिए आतंकवाद से जुड़ा गंदा काम किया. उन्होंने माना कि सोवियत युद्ध और 9/11 के बाद की लड़ाइयों में शामिल होकर पाकिस्तान ने गलती की और आज जो कुछ भी कहा जा रहा है वो उसी की कीमत है. आसिफ और भुट्टो के इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान अब सच्चाई स्वीकार कर रहा है.
रिश्तों में काफी गहमागहमी
ये बयान ऐसे समय आए हैं जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमला हुआ है. इसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले को पाकिस्तान के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने ही अंजाम दिया है. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है.