UNSC Meeting July 2025: पाकिस्तान जुलाई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है. ऐसे में वह 1 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी कर रहा है. खासतौर पर वह कश्मीर मुद्दे में अपनी कूटनीतिक कोशिशें तेज कर रहा है. इसकी पहली बहस इसी हफ्ते होने वाली है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हाई लेवल ओपन डीबेट करेंगे. इस डीबेट में इस्लामाबाद के कश्मीर मुद्दे को उठाने की संभावना है. वहीं भारत भी इसपर अपना बयान दे सकता है.
जम्मू-कश्मीर का उठ सकता है मुद्दा
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने 1 जुलाई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,' अब समय आ गया है कि कश्मीर विवाद का समाधान किया जाए और मैं कहना चाहूंगा कि यह केवल पाकिस्तान की जिम्मेदारी नहीं है. हम यहां अस्थायी रूप से हैं और एक अस्थायी सदस्य के रूप में 2 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा,' परिषद का खासतौर पर स्थायी सदस्यों का यह दायित्व है कि वे अपने प्रस्तावों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएं.'
ये भी पढ़ें- LAC पर अब चीन के छक्के छुड़ाएगी भारतीय सेना, जल्द पूरा होने वाला है ये काम
OIC की प्रतिष्ठा बढ़ाने पर काम करेगा पाक
बता दें कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की प्रतिष्ठा बढ़ाने पर भी काफी जोर दे रहा है. इसकी दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम OIC और यूनाइटेड नेशंस के बीच साझेदारी पर एक ब्रीफिंग होगी. इसकी अध्यक्षता भी विदेश मंत्री इशाक डार ही करेंगे. साल 1969 में OIC का गठन हुआ था. इसके सदस्यों में अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के 57 देश शामिल हैं. इस संगठन ने लगातार भारत के जम्मू-कश्मीर के मामले में उसके रवैये पर लगातार सवाल उठाए हैं और आलोचना की है.
संयुक्त राष्ट्र में उपस्थिति बढ़ा रहा OIC
बता दें कि बीते कुछ समय से OIC संयुक्त राष्ट्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर काफी जोर दे रहा है. नवंबर साल 2024 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें मानवाधिकार, आतंकवाद निरोध, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवीय मुद्दों पर OIC के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया गया था. वहीं पाकिस्तान इस महीने के अंत तक पनामा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता सौंपेगा.
F&Q
संयुक्त राष्ट्र क्या है?
संयुक्त राष्ट्र यानी युनाइडेट नेशंस एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, शांति,मानवीय सहायता प्रदान करना, मानव अधिकारों की रक्षा करना और विकास को बढ़ावा देना जैसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का समर्थन करता है.
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुई थी?
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर साल 1945 में हुई थी.
OIC क्या है?
OIC इस्लामिक सहयोग संगठन (Organization of Islamic Cooperation) है. इस संगठन में अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के 57 देश शामिल हैं, जिनका मकसद मुस्लिम दुनिया के हितों की रक्षा करना है.