Pakistan Train Hijack News in Hindi: बलोचिस्तान में हालात बेकाबू हो रहे हैं. जनरल मुनीर को बलोचों के आगे सरेंडर करना पड़ रहा है. पाकिस्तानी सेना के भीतर भारत का भयंकर डर दिख रहा है. तभी तो डीजी आईएसपीआर बलोचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक के पीछे भारत की साजिश बता रहे हैं ताकि किसी तरह अपनी नाकामी छिपा सके. वहीं पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ बलोचों का कत्लेआम करने के लिए नई सेना बनाने की बात कर रहे हैं. लेकिन बलोचिस्तान में पाक का ये पैंतरा अब चलने वाला नहीं है.
ट्रेन हाईजैकिंग पर पाकिस्तानी थ्योरी
बलोचिस्तान के हालात पाकिस्तान के काबू से बाहर हो रहे हैं. जनरल मुनीर की फौज बलोचों के विद्रोह से निपट नहीं पा रही है. लेकिन अपनी नाकाम छिपाने के लिए पाकिस्तानी सेना बलोचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक को भारत की साजिश बता रही है.
पाकिस्तान सेना की जनसंपर्क विंग ISPR के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत का नाम लिए बिना कहा, 'बलोचिस्तान में ये जो वाकया है, इससे पहले जो दहशतगर्दी के वाकये हुए हैं. इसका जो मुख्य स्पॉन्सर है, वो हमारा ईस्टर्न नेबर है. ये वीडियोज मैं दिखाता हूं. ये हमें जरूरत नहीं है कि हमें इंडियन मीडिया की तरह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की या पुरानी या फेक वीडियो दिखाएं. ये असली वीडियो है कि इंडिया का क्या प्लान है. आतंकवाद को लेकर बलोचिस्तान में.'
'हमने ब्रदर इस्लामी मुल्क के लिये सोचा'
बलोचिस्तान में बीएलए विद्रोहियों ने ट्रेन किडनैप कर ली और पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला. इससे जनरल मुनीर के पसीने छूट गए हैं. जिसके लिए पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने भारत को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन बलोचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती इसके पीछे अफगानिस्तान का हाथ बता रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हमने ब्रदर इस्लामी मुल्क के लिये हमेशा बेहतर सोचा, उसका रिस्पॉन्स हमें क्या मिल रहा है वो आपके सामने है. जितने भी हमले हो रहे हैं बलोचिस्तान में तमाम के तमाम. आज बीएलए वहां अफगान सरकार की मदद से पल रही है. लोग वहां रह रहे हैं. वहां रह रहे हैं, हथियार लेकर फिर रहे हैं.'
पाकिस्तान में ट्रेन हाइजेक बलोच लिबरेशन आर्मी ने किया है. ये वहीं लोग हैं..जो बरसों से पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के खिलाफ आवाद बुलंद कर रहे हैं. अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. जिस बलोच अवाम की आवाज को पाकिस्तानी सेना बंदूक और बूट के दम पर कुचलती आई है. ये बात पूरी दुनिया को पता है और अब ट्रेन हाइजेक के बाद शहबाज ने बलोचों पर अत्याचार करने के लिए नई फोर्स बनाने का ऐलान किया है.
'बलोचों के कत्लेआम के लिए नई फौज'
पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ ने बलोचिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई के लिए आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस एक नई सेना बनाने की जरूरत पर जोर दिया है. मतलब बलोचों का कत्लेआम करने के लिए शहबाज नई फौज बनाने जा रहे हैं. अपनी ही अवाम का खून बहाने के लिए जनरल मुनीर नए प्यादे बलोचिस्तान भेज रहे हैं. और उनका निशाना टीटीपी के साथ साथ बलोच अवाम भी है.
पाकिस्तान में हुआ ट्रेन हाइजेक कांड इंटेलीजेंस की नाकामी है. लेकिन पाकिस्तान की सेना बयानबाजी करके अपनी ही अवाम को गुमराह करने में लगी है. पाकिस्तान की आर्मी ही नहीं. पाकिस्तान के एक्सपर्ट भी पाकिस्तानी सेना के प्रोपेगेंडा में पूरा साथ दे रहे हैं.
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी सेठी अपनी सेना के सुर में सुर मिलाते हुए कहते हैं, 'इसमें ये लगता ऐसे था कि बहुत बड़ी प्लानिंग थी. ये प्लानिंग वेपंस, इंटेलीजेंस, कम्युनिकेशन सभी थी. इस तरह के गुरिल्ला मूवमेंट से पास ये फैसिलिटी नहीं है. आप जब उनके लोगों को देखते हैं तो जिस किस्म के ड्रेसेस पहने हुए हैं, बूट्स पहने हुए हैं और हथियार लिए हैं. ये सब सप्लाई हुआ है. मतलब विदेशी दखल तो है. उसके बगैर ये हो नहीं सकता था.'
पाकिस्तान से आजाद होने जा रहा बलोचिस्तान!
हालांकि पाकिस्तान में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें न शहबाज की बात पर यकीन है. न ही डीजी आईएसपीआर की दलीलों पर भसोसा. वे सरकार से बढ़ते हमलों की वजह पूछ रहे हैं और इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि शहबाज और जनरल मुनीर दोनों खामोश हैं क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं.
बलोचिस्तान अब पाकिस्तान के कंट्रोल से बाहर हो रहा है. बलोचिस्तान पाकिस्तान से आजाद होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए शहबाज और जनरल मुनीर को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें क्योंकि एक तरफ बीएलए है तो दूसरी टीटीपी और बीच में फंसा है पाकिस्तान. अब वह उसी जाल में फंस गया है, जिस जाल से वह भारत को खंड-खंड करना चाहता था.