Pakistan Army vs BLA: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक की घटना पर पूरी दुनिया की नजर है. अभी भी वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इन सबके बीच मामले पर पाकिस्तान सेना और बलूच लिबरेशन आर्मी BLA के अलग-अलग दावे सामने आए हैं. पाकिस्तान सेना का कहना है कि उसने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सभी बंधकों को छुड़ा लिया और 33 BLA विद्रोहियों को मार गिराया. दूसरी तरफ BLA का दावा है कि अब भी उनके कब्जे में 154 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक हैं. आखिर इस मामले में सच्चाई क्या है?
PAK सेना का दावा: ऑपरेशन सफल... सभी बंधक रिहा
दरअसल पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ISPR के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार रात बयान जारी कर कहा कि सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर FC और स्पेशल सर्विस ग्रुप के साथ मिलकर हाईजैक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 33 BLA आतंकवादियों को मार गिराया गया और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि इस हमले में 21 यात्रियों की जान चली गई. सेना ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के खिलाफ कड़ा और तेज कदम उठाते हुए इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है.
BLA का पलटवार: 154 से ज्यादा बंधक अब भी हमारे कब्जे में
चौंकाने वाली बात है कि ISPR के बयान के कुछ ही देर बाद BLA की ओर से बयान आया. बयान में उन्होंने पाकिस्तानी सेना के दावे को पूरी तरह झूठा बताया. BLA ने कहा कि ट्रेन में कुल 426 यात्री सवार थे जिनमें 214 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी थे. हाईजैक के पहले घंटे में 212 यात्रियों को रिहा किया गया था लेकिन अभी भी 154 से ज्यादा बंधक उनके कब्जे में हैं. BLA ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने अब तक 16 बार बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की है जिनमें 63 पाकिस्तानी जवान घायल हुए हैं.
पाकिस्तान रेडियो और रेलवे के बयान
इस बीच पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने अब तक 190 लोगों को बचा लिया है जबकि 37 यात्री घायल हुए और 57 को क्वेटा ले जाया गया. पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जब हमला हुआ तब ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. सेना की कार्रवाई के दौरान कई यात्रियों को बचा लिया गया लेकिन कई की जान भी चली गई. रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि आतंकियों ने बंधकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जिससे ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया.
पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया
उधर इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए हाईजैकिंग को कायराना आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी से इस मामले में जानकारी ली और कहा कि पूरा देश इस घटना से सदमे में है. पीएम शरीफ ने कहा कि सरकार इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
फिलहाल यह तो तय है कि इस हाईजैक की घटना में पाकिस्तान सेना और BLA के अलग-अलग दावे सामने आए हैं. इन दावों के बीच सच्चाई क्या है यह क्लियर नहीं हो पाया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में भी आखिरी सच्चाई पर मुहर लगती नहीं दिख रही है. अब देखना है कि इस पर अगला बयान किसका आता है.