trendingNow12865675
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान में गाना गाते हुए कुल्फी बेच रहे डोनाल्ड ट्रंप? सामने आया वीडियो, क्या है सच्चाई


Donald Trump: पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कुल्फी बेचते हुए देखा जा रहा है. यह शख्स हूबहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिख रहा है. 

पाकिस्तान में गाना गाते हुए कुल्फी बेच रहे डोनाल्ड ट्रंप? सामने आया वीडियो, क्या है सच्चाई
Shruti Kaul |Updated: Aug 03, 2025, 01:40 PM IST
Share

Pakistan Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ाने को लेकर खूब चर्चा में बने हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में तेल के विशाल भंडार को विकसित करने के लिए दोनों देशों के बीच डील हुई है. उन्होंने यह तक कह दिया कि वे पाक के साथ मिलकर भारत को तेल बेचेंगे. अब वह भारत को तेल बेचें या न बेचें, लेकिन आजकल पाकिस्तान में कुल्फी बेचते जरूर नजर आ रहे हैं. 

कुल्फी बेच रहे ट्रंप? 
ट्रंप पाकिस्तान में इन दिनों कुल्फी बेच रहे हैं. हैरान मत होइए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'पाकिस्तान का ट्रंप' नाम से फेमस एक शख्स कुल्फी बेचता हुआ नजर आ रहा है.

यह शख्स दिखने में बिल्कुल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा ही दिखता है. ट्रंप की तरह हाव-भाव, शक्ल-सूरत और हेयरस्टाइल देखकर तो एकबार आप भी अचरज में पड़ जाएगें.  

ये भी पढ़ें- साइंस ने कर ली तरक्की, अब मरकर भी वापस जीवित हो सकता है शरीर! ये कंपनी दे रही सर्विस 

कौन हैं सलीम बग्गा? 
दरअसल इस शख्स का नाम सलीम बग्गा है, जो पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के साहीवाल शहर में खीर और कुल्फी बेचते हैं. उन्हें अल्बिनिज्‍म नाम की बीमारी है, जिस कारण से उनका शरीर बिल्कुल गोरा और बाल सुनहरे हैं. बग्गा का कहना है कि वह तो केवल कुल्फी बेच रहे थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनका वीडियो वायरल हो जाएगा. सलीम बग्गा शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं.   

ये भी पढ़ें- चेस चैंपियन दिव्या देशमुख से मिलने उनके घर पहुंचे जस्टिस गवई, याद की पुरानी रिश्तेदारी

पाकिस्तान का डोनाल्ड ट्रंप 
सलीम बग्गा गाना गाते हुए कुल्फी-खीर बेचते हैं. एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही धार्मिक गानों का बेहद शौक है. उन्हें बच्चे-बूढ़ें, महिलाएं सब पसंद करते हैं. सलीम खुद को नूरजहां का फैन मानते हैं. वे कहते हैं कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वे नूरजहां के साथ गीत गाना बेहद पसंद करते. उन्हें पाकिस्तान का डोनाल्ड ट्रंप कहा जाता है.   

F&Q

अमेरिका का राष्ट्रपति कौन हैं? 
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति हैं.  

पाक-अमेरिका के बीच कौनसा समझौता हुआ है? 
अमेरिका-पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान में तेल के विशाल भंडार को विकसित करने के लिए डील हुई है.

Read More
{}{}