Pakistan Balochistan Latest Updates: पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैकिंग की घटना के बाद बलोचिस्तान में सेना ने अपना दमन चक्र तेज कर दिया है. इस दमन के खिलाफ शांतिपूर्वक तरीके से आवाज उठा रहे लोगों को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार किया जा रहा है और गुप्त स्थानों पर रखकर उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. पाकिस्तान की बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वे बलूच यकजहती समिति (BYC) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अवैध हिरासत के खिलाफ क्वेटा तक शांतिपूर्ण मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.
मस्तुंग के पास की गई गिरफ्तारी
स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि प्रदर्शनकारियों को बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग के पास पकड़ा गया. इससे पहले शनिवार को ही बीएनपी ने संघीय सरकार की आलोचना की क्योंकि उन्होंने वाध से क्वेटा तक "शांतिपूर्ण मार्च" को रोकने के लिए रास्ते में कंटेनर रखे और प्रमुख प्रवेश बिंदुओं को अवरुद्ध कर दिया. क्रूर दमन के बीच पार्टी नेतृत्व से शनिवार को अपने भविष्य की कार्रवाई की घोषणा करने की उम्मीद थी.
बीएनपी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'सुरक्षाबलों ने लकपास, क्वेटा के पास एकत्र हुए लोगों के खिलाफ आंसू गैस के गोले दागे. अब तक, बीएनपी के 250 से अधिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के कारण दर्जनों घायल हुए हैं.' पार्टी नेता अख्तर मेंगल ने प्रतिभागियों पर गोलाबारी और गोलीबारी करके शांतिपूर्ण मार्च को बाधित करने के उनके अपमानजनक प्रयास के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों की आलोचना की है. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
कंटेनर लगाकर किए गए रास्ते बंद
मेंगल ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'हम इस समय लकपास में हैं, जहां सभी प्रवेश द्वार कंटेनरों से बंद कर दिए गए हैं. क्वेटा से लंबे मार्च में भाग लेने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर भारी गोलाबारी की जा रही है. मेरे वरिष्ठ नेतृत्व पर भी सीधे गोलाबारी की जा रही है. हम मजबूत हैं, हम अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ हैं और सबसे बढ़कर, हम शांतिपूर्ण हैं. कोई भी बल, कोई भी दबाव, हमारे मनोबल को हिला नहीं सकता, न ही हमें हमारे मार्ग से विचलित कर सकता है.'
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'हमारे शांतिपूर्ण लंबे मार्च को बाधित करने के एक चौंकाने वाले और शर्मनाक प्रयास में, पीर उमर, खुजदार के पास सड़क पर कीलें फेंकी गई हैं. यह कृत्य न केवल शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के जीवन को खतरे में डालता है, बल्कि हमारे आंदोलन को खामोश कराने की कोशिश करने वालों की हताशा और कायरता को भी दर्शाता है.'
'हम दृढ संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे'
उन्होंने कहा, 'कभी-कभी, लिए जा रहे निर्णय इतने बेतुके होते हैं कि कोई केवल हंस सकता है. यह बता दें - चाहे कितनी भी बाधाएं क्यों न हों, हमारा संकल्प अडिग है. हम गरिमा और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.' बताते चलें कि सेना-पुलिस की ओर से लापता किए गए हजारों लोगों को ढूंढने के लिए BYC लगातार आंदोलन चला रही है. लेकिन पाकिस्तानी सेना को BYC नेता डॉक्टर महरंग बलोच की यह मांग भी रास नहीं आई. जिसके बाद से महरंग समेत BYC की कई दर्जन
महिला कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर जेल में ठूंसा जा चुका है. उन्हें कहां रखा गया है और उनके साथ क्या हो रहा है. इसके बारे में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
(एजेंसी आईएएनएस)