trendingNow12514384
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

बाप ने बेटी की 25 हड्डियां तोड़ीं, जलाया-काटा और फिर भाग गया पाकिस्‍तान, अब कबूला जुर्म

Sara Sharif murder: लंदन में पाकिस्‍तानी मूल के एक शख्‍स ने अपनी 10 साल की बेटी को बुरी मारा-पीला, जलाया और फिर पाकिस्‍तान भाग गया. दिल दहला देने वाले इस जुर्म को पिता ने अब कुबूला है.

बाप ने बेटी की 25 हड्डियां तोड़ीं, जलाया-काटा और फिर भाग गया पाकिस्‍तान, अब कबूला जुर्म
Shraddha Jain|Updated: Nov 14, 2024, 03:19 PM IST
Share

Father Killed Daughter: बीते साल अगस्‍त की बात है जब लंदन में पाकिस्तानी मूल के एक शख्स ने अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार दीं. उसने अपनी 10 साल की मासूम बेटी को इतना पीटा कि उसकी 25 हड्डियां टूट गईं. इतने पर भी उसका कलेजा नहीं कांपा तो उसने उसे जलाया और काटा भी. यह खौफनाक जुर्म करने के बाद उस पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था. अब यह दरिंदा पिता पकड़ा गया है और उसे सजा भी हो गई है.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

घर में मृत मिली थी सारा

10 अगस्त, 2023 को लंदन के दक्षिण-पश्चिम में वोकिंग में सारा शरीफर घर में अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी. उसके शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान थे. उसकी कई हड्डियां टूटी हुई थीं. साथ उसे जलाने और काटने के निशान भी थे. उसका शरीर एक नजर में गवाही दे रहा था कि उसे कितनी बेरहमी से मारा गया था.

यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही तलाक की रकम क्‍यों तय कर देते हैं ट्रंप! जानिए क्‍या है ये प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?

पाकिस्‍तान भाग गया था पूरा परिवार  

अपनी ही बेटी पर इतना जुल्‍म ढाने और उसे निर्दयता से मारने के बाद उसकी लाश को घर में सड़ने के लिए छोड़कर पूरा परिवार पाकिस्तान भाग गया था. बच्ची का बाप 42 वर्षीय उरफान शरीफ, उसकी लाश मिलने से एक दिन पहले अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30) और लड़की के चाचा फैसल मलिक (29) के साथ पाकिस्तान भाग गया था.

ब्रिटिश पुलिस को फोन करके बताया - बेटी को पीटा है
इस्लामाबाद पहुंचने के बाद लड़की के पिता ने ब्रिटिश पुलिस को फोन किया और कहा कि उसने अपनी बेटी को 'बहुत पीटा' है. इसके 1 महीने बाद 13 सितंबर को जब आरोपी वापस लौट रहे थे, तब ब्रिटिश पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

मैं बेटी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था
बेगैरती देखिए कि हत्‍या के तीनों आरोपियों ने हत्या के आरोपों से इनकार कर दिया. पिता ने तो इतनी बेरहमी से बेटी की हत्‍या के बाद सेंट्रल लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में गवाही देते हुए कहा कि मैं अपनी बेटी सारा को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था लेकिन सारा की सौतेली मां बतूल ने मुझे हत्या करने के लिए मजबूर किया.

बाद में उसने स्‍वीकारा कि सारा की मौत उसकी वजह से हुई. साथ ही बताया कि उसने बेटी को क्रिकेट बैट ने मारा, फिर गला घोंटा और जलाने की कोशिश भी की. पोस्टमार्टम जांच में सामने आया था कि सारा की कम से कम 25 हड्डियां टूटी हुई थीं. (इनपुट:एजेंसी)

 

Read More
{}{}