trendingNow12679142
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान का दावा सभी विद्रोहियों की हुई मौत, कुछ बंधक भी मारे गए.. कब्जे से छुड़ाई गई ट्रेन

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी अधिकारियों ने घोषणा की है कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किया गया हमला खत्म हो गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे दिन चले बड़े बचाव अभियान में सभी विद्रोहियों को मार गिराया. हालांकि, इस दौरान कुछ बंधकों की भी मौत हो गई.  

पाकिस्तान का दावा सभी विद्रोहियों की हुई मौत, कुछ बंधक भी मारे गए.. कब्जे से छुड़ाई गई ट्रेन
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 12, 2025, 10:29 PM IST
Share

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सरकार के लिए राहत की खबर आई है. अधिकारियों ने बताया कि बलूच विद्रोहियों द्वारा हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच विद्रोहियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. हालांकि, पूरे दिन चले इस ऑपरेशन में कई बंधकों की भी जान चली गई.  इस दौरान पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सभी आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया है. वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि उन्होंने 50 और बंधकों को मार दिया है. जबकि बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने भी इस हमले में कुछ बंधकों की मौत की पुष्टि की है.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 300 से अधिक बंधकों को बचा लिया गया है. लेकिन उन्होंने मारे गए बंधकों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं थी.

पीएम शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'पूरा देश इस कायरतापूर्ण कृत्य से गहरे सदमे में है' उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य हमले के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. पूरा देश इस कायरतापूर्ण कृत्य से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है - इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान के शांति के संकल्प को हिला नहीं पाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करे और सभी जख्मी जल्द जल्द से सेहतयाब हो यही दुआ कर रहा हूं.दर्जनों को जहन्नुम भेजा गया है.'

सुरंग में हमलाकर ट्रेन को किया हाइजैक
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर इलाके में एक सुरंग के करीब हमलाकर हाइजैक कर लिया था. इस ट्रेन में 450 मुसाफिर सवार थे. इस घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया था.

विद्रोहियों ने रखी थी ये मांग
इससे पहले बुधवार को विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार से शेष बंधकों को रिहा करने के लिए प्रमुख मांग रखी. बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि अगर अधिकारी जेल में बंद आतंकवादियों को रिहा करने पर सहमत हो जाएं तो समूह यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार है. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Read More
{}{}