trendingNow12709042
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

WATCH: एयरपोर्ट पर लहंगे को लेकर हंगामा, यात्रियों और कस्टम अधिकारियों के बीच बाल पकड़कर भिड़ंत, देखें वीडियो

Lahore Airport Viral Video: लाहौर एयरपोर्ट पर अबू धाबी से आई दो महिला यात्रियों और कस्टम अधिकारियों के बीच लहंगे और सामान की जांच को लेकर विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ी कि हाथापाई शुरू हो गई. वीडियो में एक महिला अधिकारी को यात्री का बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा गया.   

 WATCH: एयरपोर्ट पर लहंगे को लेकर हंगामा, यात्रियों और कस्टम अधिकारियों के बीच बाल पकड़कर भिड़ंत, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Apr 07, 2025, 05:24 PM IST
Share

Passengers Clash With Customs Officials; लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 7 अप्रैल को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. अबू धाबी से आई दो महिला यात्रियों और कस्टम अधिकारियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया. बताया जा रहा है कि ये विवाद उनके सामान की जांच को लेकर हुआ, जिसमें महंगे लहंगे और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों ने महिलाओं के बैग क्लियर करने में देरी की, जिससे वो नाराज हो गईं. उनका दावा था कि उनके पारंपरिक ब्राइडल लहंगे और निगरानी उपकरणों (CCTV आदि) की जांच में बेवजह अड़चन डाली जा रही थी. महिलाएं जब विरोध करने लगीं तो मामला पहले बहस में और फिर देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया.

 

वीडियो में दिखी मारपीट

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कस्टम अधिकारी और महिला यात्री एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं. एक महिला कस्टम अधिकारी को एक यात्री का बाल पकड़कर घसीटते हुए भी देखा गया. ये तस्वीर देखकर लोग हैरान रह गए.

क्या है प्रशासन की कार्रवाई?

घटना के बाद कस्टम विभाग ने एक महिला यात्री को सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी जांच जारी है.

ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं

दिलचस्प बात ये है कि इसी दिन एक और घटना सामने आई थी, जिसमें क्वेटा के पूर्व कमिश्नर इफ्तिखार जोगेजई और उनकी बेटी को फ्लाइट से उतार दिया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से बदसलूकी और मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि एयरपोर्ट जैसी जगहों पर शांति बनी रहे.

Read More
{}{}