trendingNow12869237
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

रक्षाबंधन का त्योहार और 2 मुल्कों के बीच तकरार, इस साल राखी भेज पाएंगी पीएम मोदी की पाकिस्तान वाली बहन?

PM Modi Sister From Pakistan: पीएम मोदी को हर साल रक्षाबंधन के मौके पर उनकी मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख राखी भेजती है. यह महिला पाकिस्तान के कराची से है.   

रक्षाबंधन का त्योहार और 2 मुल्कों के बीच तकरार, इस साल राखी भेज पाएंगी पीएम मोदी की पाकिस्तान वाली बहन?
Shruti Kaul |Updated: Aug 06, 2025, 10:31 AM IST
Share

PM Modi Rakhi Sister: भारत में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं पीएम मोदी की पाकिस्तान से मुंहबोली बहन राखी के लिए तैयार हैं. खबर है कि वह पीएम ऑफिस से आमंत्रण मिलने का इंतजार कर रही है. पिछले 30 सालों से यह सिलसिला चला आ रहा है. बता दें कि इस साल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाक के रिश्ते में अधिक तीखापन आ गया है. 

पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी की मुंहबोली बहन है. उन्होंने इस बार पीएम के लिए 2 राखियां तैयार की हैं, जिसमें ओम और भगवान गणेश की तस्वीर बनी है. शेख मूल रूप से पाकिस्तान के कराची में जन्मी हैं, लेकिन साल 1981 में शादी के बाद वह भारत आ गईं थीं. फिलहाल वह PMO से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है. उन्होंने बताया कि वह बाजार से राखी न खरीदकर खुद 2 राखियां बनाती हैं और इनमें से एक पीएम के लिए चुनती हैं.  

ये भी पढ़ें- जापान के इतिहास का वो काला दिन जब धुआं धुआं हुआ था पूरा शहर, एक गरज से मोम जैसे पिघल गए थे लोग, आजतक नहीं भरा घाव

कैसे हुई भाई-बहन के रिश्ते की शुरुआत 
कमर ने बताया कि पीएम मोदी और उनके भाई-बहन के रूप में रिश्ते की शुरुआत तब हुई जब पीएम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) में थे. वे उस वक्त RSS के प्रचारक के रूप में काम करते थे. शेख ने बताया कि एक बार पीएम मोदी ने उनका हालचाल पूछा था. इस छोटी सी मुलाकात से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से वह हर साल पीएम को राखी भेजती हैं.   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमर शेख ने दावा किया है कि साल 1990 में पहली बार गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉक्टर स्वरूप सिंह ने उनकी पीएम मोदी से मुलाकात कराई थी.  

ये भी पढ़ें- आज कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, किन-किन मंत्रालयों का बनेगा ठिकाना?

पीएम मोदी के लिए क प्रार्थना 
 कमर शेख के मुताबिक राज्यपाल डॉक्टर स्वरूप सिंह ने एयरपोर्ट में कहा था कि वह कमर को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. वहीं मोदी ने इस पर जवाब दिया था कि वह फिर कमर को अपनी बहन मान लेंगे. कमर ने बताया कि उन्होंने मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रार्थना की थी. वहीं जब वह CM बने तो उन्होंने कमर से पूछा कि अब वह क्या दुआ करेंगी तो इसपर कमर शेख ने जवाब देते हुए कहा था कि वह चाहती हैं कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनें.   

F&Q 
कमर मोहसिन शेख कौन हैं?
कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी की मुंहबोली बहन हैं, जो पाकिस्तान के कराची में जन्मी थीं और 1981 में शादी के बाद भारत आ गईं थीं. 

कमर मोहसिन शेख कब से पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं?
कमर मोहसिन शेख पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं.

रक्षाबंधन कब है?
रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.

Read More
{}{}