trendingNow12141930
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

India-Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का PM चुने जाने पर दी बधाई, क्या सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते?

Pakistan Politics: राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में शहबाज को पद की शपथ दिलाई. शहबाज ने दूसरी बार ऐसे समय में पीएम पद संभाला है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है.

India-Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का PM चुने जाने पर दी बधाई, क्या सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते?
Manish Kumar.1|Updated: Mar 05, 2024, 02:13 PM IST
Share

India Pakistan Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले PMNL लीडर शहबाज शरीफ को मंगलवार को बधाई दी. शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वह 2022 के बाद दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे.

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई.'

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में 72 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई. शहबाज ने दूसरी बार ऐसे समय में पीएम पद संभाला है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है.

संसद भंग होने से पहले शहबाज शरीफ ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

क्या सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते
दोनों के देशों के संबंधों पर नजर रखने वाले जानकार मानते हैं कि शहबाज शरीफ के दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भारत के साथ मतभेदों के चलते दोनों देशों के संबंधों में तत्काल सुधार होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

भारत ने 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था. इससे जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा हट गया था. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था. इसके बाद से दोनों देशों के संबंध में खटास बनी हुई है. पाकिस्तान ने इस कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया और भारत के साथ व्यापार सहित सभी संबंध तोड़ लिए.

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को अपने पहले संबोधन में कश्मीर मुद्दा उठाया था. हालांकि, उन्होंने पड़ोसियों सहित सभी प्रमुख देशों के साथ संबंध सुधारने का भी संकल्प जताया. शहबाज ने कहा, ‘हम पड़ोसियों के साथ समानता के आधार पर संबंध रखेंगे.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}