trendingNow12742745
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान में राफेल का खौफ चल रहा है... पढ़ लीजिए डर के मारे कैसी है 24 करोड़ लोगों की हालत

Rafale-M roars after Pahalgam : पाकिस्तान में इन दिनों रफाल का खौफ चल रहा है. पाकिस्तानी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि रफाल की ताकत कितनी है. रफाल में लगी मिसाइल कितनी दूर तक जाती है. आप खुद ही पढ़ लीजिए चाहे गूगल कर लीजिए पाकिस्तान नें चल रहे डर रफाल वाले डर की खबर.

पाकिस्तान में राफेल का खौफ चल रहा है... पढ़ लीजिए डर के मारे कैसी है 24 करोड़ लोगों की हालत
Shwetank Ratnamber|Updated: May 04, 2025, 11:07 PM IST
Share

Rafale roars in Pakistan : पाकिस्तान में रफाल का खौफ चल रहा है. क्योंकि पाकिस्तानी खुद गूगल पर रफाल ढूंढ रहे हैं. रफाल के फीचर्स चेक कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हाई है लेकिन आतंकिस्तान में खौफ इससे भी हाई है. इस बीच भारतीय वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल  का माहौल पैदा कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया और जनता में राफेल की ताकत को लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

पाकिस्तान में रफाल का खौफ    

लोग गूगल पर भारत की सेना की ताकत राफेल की मारक क्षमता और युद्ध की संभावनाओं को गगूल पर सर्च कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने हाल ही में दावा किया कि भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा (LoC) के पार कश्मीर क्षेत्र में रातभर गश्त करते देखे गए. पीटीवी न्यूज और रेडियो पाकिस्तान ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने इन विमानों का पीछा किया.

ये भी पढ़ें- आज रात कुछ बड़ा होने वाला है? पंजाब सीमा पर कंप्लीट ब्लैक आउट, जानिए माजरा

खौफ का हफ्ता नहीं पखवाड़ा... तारीख गिन लीजिए

ये वाकया 29 और 30 अप्रैल की रात पेश आया जब भारतीय एयरफोर्स के 4 रफाल विमानों ने जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग की. पाकिस्तानी एयफोर्स ने फौरन निशानदेही की. जिसके बाद वे वापस लौट गए,  हालांकि, भारत ने इन दावों को मनगढ़ंत और काल्पनिक बताकर खारिज कर दिया.

'भारत के पास कितने राफेल हैं'

पाकिस्तानी जनता गूगल पर "भारत के पास कितने राफेल हैं", "राफेल मिसाइल की ताकत" और "भारत-पाकिस्तान युद्ध में कौन जीतेगा" जैसे सवाल सर्च कर रही है. ये दिखाता है है कि राफेल की ताकत और भारत की सैन्य तैयारियों ने पाकिस्तान में घबराहट पैदा कर दी है. 

पाकिस्तान का तनाव तबसे और बढ़ गया था जबसे उसने देखा गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया. आसमान में मिराज, राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की गर्जना की आवाज़ चीन पाकिस्तान दोनों दुश्मनों तक पहुंच गई है.

चुन-चुन कर लेंगे बदला

गौरतलब है पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह दोनों लगातार कह रहे हैं कि पहलगाम हमले का बदला चुन-चुन कर लिया जाएगा. इसके मद्देनजर भारत की तैयारियां टॉप गेयर में चल रही हैं.

Read More
{}{}