trendingNow12700438
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

PM Modi RSS Visit: PM मोदी पहुंचे RSS हेडक्वार्टर तो पाकिस्तान की बढ़ गई धुकधुकी, कह रहे- क्या 'अखंड भारत' पर बन गया है प्लान

Pakistan News in Hindi: पीएम मोदी आज नागपुर दौरे पर थे. इस दौरान वे आरएसएस हेडक्वार्टर भी पहुंचे और वहां संघ के कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उनके इस दौरे के बाद से पाकिस्तान के लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है. वे कह रहे हैं कि क्या भारत को अखंड करने का प्लान तैयार हो गया है.   

PM Modi RSS Visit: PM मोदी पहुंचे RSS हेडक्वार्टर तो पाकिस्तान की बढ़ गई धुकधुकी, कह रहे- क्या 'अखंड भारत' पर बन गया है प्लान
Devinder Kumar|Updated: Mar 30, 2025, 11:44 PM IST
Share

Reaction of Pakistani People on PM Modi RSS Headquarters Visit: पाकिस्तान को हिंदुस्तान में जिस संगठन से सबसे ज्यादा डर लगता है. जिसका नाम पर सुनकर पाकिस्तान की तबियत कच्ची हो जाती है. उसके मुख्यालय में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखकर पाकिस्तानियों को अखंड भारत का खौफ़ सताने लगा है. जिसके नक्शे में पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं. लगभग 2 घंटे तक पाकिस्तान के हुक्मरान और थिंक टैंक नागपुर से आने वाली एक एक तस्वीर को देखते रहे कि अखंड भारत के पैरोकार आरएसएस के आंगन में मोदी क्या कर रहे हैं. इस बेचैनी की वजह पाकिस्तानियों की संघ और बीजेपी के बारे में वो सोच है. जिससे उसे खतरा नज़र आता है. 

RSS से क्यों डरता है पाकिस्तान?

पाकिस्तान का ये मौलानाओं के साथ ही वहां के एक्सपर्ट भी ये मानते हैं. उन्हें लगता है कि अखंड भारत की बात करने वाली आरएसएस पाकिस्तान के वजूद तक से इनकार करती है. एक पाकिस्तानी मौलाना के अनुसार, ये एक ऐसा संगठन है, ​जिसने पाकिस्तान की सरज़मीं को कभी स्वीकार नहीं किया. आज तक स्वीकार नहीं किया. जब से पाकिस्तान बना है, तब से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसका वजूद नहीं माना है. जनसंघ, हिंदू महासभा, शिवसेना और इस तरह के जो संगठन हैं, वो पाकिस्तान के वजूद को स्वीकार नहीं करते हैं. 

ऐसे में अगर संघ पाकिस्तान के वजूद को स्वीकार नहीं करता तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी की संघ मुख्यालय में मौजूदगी पाकिस्तान की टेंशन तो बढ़ाएगी ही. पाकिस्तानियों को लगता है अगले 15 साल में बीजेपी और आरएसएस अखंड भारत के प्लान को ज़मीन पर उतारने वाले हैं. इसके लिए योजना बनाने वाली संघ की विचारधारा अब हिंदुस्तान की हुकूमत का हिस्सा है. 

प्लान तैयार..अखंड भारत का इंतज़ार!

पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्टों के मुताबिक, 'अब प्रधानमंत्री मोदी साहब की जो कैबिनेट है. उसमें बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो आरएसएस के बैकग्राउंड से हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी और ये जो चीज़ें हैं कैसे जियो पॉलिटिक्स को बदलना है. अपने मुल्क की पावर को कैसे बढ़ाना है.' पाकिस्तानियों की बेचैनी इन तस्वीरों को देखकर इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि उनके एक्सपर्ट अपनी आवाम को ये भी समझा रहे हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.

पाकिस्तानियों को प्रोपगैंडा से डरा रहे एक्सपर्ट 

पाकिस्तानी एक्सपर्ट अपनी अवाम को झूठे प्रोपेगैंडा से भी डरा रहे हैं. वे कह रहे हैं, 'इंडिया पर जो सेक्युलरिज्म की छाप थी. मोदी की जो हिंदुत्व की पॉलिसी है, उसने उसको खत्म कर दिया है. अब भारत एक हिंदू स्टेट बन चुका हुआ है.' पाकिस्तानी भारत को सुपर पावर बनता देखकर भी जलते रहते हैं. ब्रह्मोस, अग्नि, जैसी मिसाइलों की ताकत के अलावा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे भारत की आइडियोलॉजी के पीछे भी पाकिस्तानियों को आरएसएस ही नजर आ रहा है.

यानि भारत का रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना, दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना और 10 से 15 साल में अखंड भारत की अवधारणा के जमीन पर उतरने के बयान को गूंथ कर पाकिस्तान ने अपने दशहत को बढ़ाने वाली कहानी खुद ही बुन ली है. जिस साल आरएसएस के 100 साल पूरे हो रहे हैं..उस साल पाकिस्तान को खतरा आल टाइम हाई नजर आ रहा है. 

फिलहाल जिस पाकिस्तान का ब्लड प्रेशर आरएसएस का नाम सुनकर बढ़ जाता है. उसके मुख्यालय की पावरफुल तस्वीरें देखकर पाकिस्तान के हुक्मरानों में हार्ट फेल का खतरा बढ़ गया है. डर इस बात है कि अब तक अखंड भारत ट्रेलर देख रहा हिंदुस्तान कहीं जल्द ही पूरी पिक्चर ना रिलीज़ कर दे. 

Read More
{}{}