Su-57 Vs F-35: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे एंडवास फाइटर जेट कौन सा है? बहुत से लोगों का जवाब होगा अमेरिका का F-35. लेकिन F-35 को लेकर अब हम जो बात आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल रूस का सबसे एडवांस फाइटर जेट SU-57 अलास्का में अमेरिकी एयरबेस के बेहद करीब पहुंच गया, मगर F-35 को इसकी भनक तक नहीं लगी. दावा है कि रूसी फाइटर जेट ने बड़ी तसल्ली से अमेरिका के पूरे एयरबेस को स्कैन किया. जैसे ही ये खबर आई, अमेरिका में कम और पाकिस्तान में ज़्यादा हड़कंप मच गया.
पाकिस्तानी यू-ट्यूब न्यूज़ पोर्टलों में क्या कहा गया?
पाकिस्तानी रूसी जेट बनाने वाले पुतिन की पीएम मोदी से दोस्ती और पर्सनल केमेस्ट्री के चलते घबरा गए हैं. उनमें से एक ने कहा, 'यकीन मानें जब से मैंने ये खबर पढ़ी है मेरी टांगे कांप रही हैं. भारत फौरी तौर पर दुनिया से असलहा खरीद रहा है. जो हथियारों की डील भारत कर रहा है वो इमरजेंसी में कर रहा है. भाई पाकिस्तान को ज़िंदा भी रहने दोगे कि नहीं रहने दोगे.'
पाकिस्तानी क्यों अपने जीने-मरने का सवाल उठा रहे हैं, क्यों डर के मारे पाकिस्तानियों की टांगें कांप रही है? इसकी वजह है फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का नया आका अमेरिका. जी हां अमेरिका, दरअसल अमेरिका का CT-स्कैन हो गया है. अमेरिका के सबसे कट्टर दुश्मन को ये पता चल गया है कि अमेरिका के दिमाग में क्या चल रहा है.
लेकिन सवाल है कि कैसे?
अमेरिका को अपने जिस फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट F-35 पर बहुत नाज है, उसकी वो गलतफहमी पुतिन के जासूस ने दूर करते हुए F-35 की अनबीटेबल इमेज को मिट्टी में मिला दिया. अमेरिका ने अपने इस फाइटर जेट को अलास्का के अपने एयरबेस पर तैनात कर रखा है. F-35 के साथ वहां F-22 रैप्टर भी मौजूद है. अमेरिका इसे अपनी एयरफोर्स का सबसे मजबूत किला मानता है. मगर दावा है कि रूस का सबसे एडवांस फाइटर जेट SU-57 ना केवल अलास्का के अमेरीकी बेस के बेहद करीब गया, बल्कि अमेरिका के मुंह पर कालिख भी पोत आया. क्योंकि अमेरिकी राडार उसे डिटेक्ट तक नहीं कर पाया.
'इंडिया के पास स्टील्थ फाइटर जेट आ जाएगा'
पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने कहा, 'याद रखिए कि रशियन भी इंडिया को ऑफर कर रहे हैं कि वो SU-57 ले लें. इंडियन Su-57 ले लेते हैं तो वो और अटैंकिंग पोजिशन में आ जाएंगे. यानी इंडिया के पास स्टील्थ फाइटर जेट भी आ जाएगा. पाकिस्तानी इस बात से परेशान है कि वो लंबे समय से F-35 खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. दूसरी तरफ अमेरिका ने भारत को F-35 खरीदने का खुला ऑफर दे रहा है.
भारत को तकनीक भी देगा
अब खास बात ये कि रूस ने अपने जिस SU-57 फाइटर जेट से अमेरिकी एयरबेस में सेंधमारी की है. पुतिन ने उसे भारत को बेचने ऑफर दिया हुआ है. वो भी टेक्नलॉजी ट्रांफसर के साथ लेकिन हिंदुस्तान ने अभी तक दोनों से किसी भी विमान को फाइनल नहीं किया है दरअसल भारत अभी इस बात का आंकलन कर रहा है कि उसकी जरूरत के हिसाब से अमेरिका का F-35 बेस्ट है या रूस का SU-57
जिस तरह से SU-57 अमेरिका के अलास्का एयरबेस तक पहुंच गया और अमेरिका को इसकी भनक तक नहीं लगी, इससे रूसी SU-57 ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है. पाकिस्तान इससे इसलिए परेशान है. क्योंकि अमेरिकी की डील में कई पेंच है. जबकि SU-57 भारत को आसानी से मिल जाएगा. साथ ही भारत भविष्य में SU-57 बना सकेगा.
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना को करीब 114 फाइटर जेट की जरूरत हैं. पहले भारतीय वायुसेना राफेल से इसकी भरपाई करना चाहती थी. मगर जिस तरह चीन तेजी से पांचवीं पीढ़ी के विमान बना रहा है और उन विमानों को पाकिस्तान भी पहुंचा रहा है. तो उसके बाद भारत के लिए ये जरूरी हो गया है कि वो जल्द से जल्द फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट हासिल करे. यही वजह है जो भारत अब 4.5 जेनरेशन के विमान 114 के बजाय सिर्फ 60 खरीद रहा है. बाकी बचे 60 विमान फिफ्थ जेनरेशन के होंगे.
गरजा रूसी विमान...PAK में घमासान!
बता दें कि एसयू-57 फाइटर जेट इतना शातिर है कि छिपा हुआ दुश्मन भी इसके हमले से नहीं बच सकता. इसका इन्फ्रारेड सर्च एंड सिस्टम छिपे हुए दुश्मन को ढूंढकर उसे नेस्तनाबूद कर देता है.
- इसमें 6 राडार लगे हैं और ये शक्तिशाली इंटीग्रेटेड सेंसर सिस्टम लैस हैं.
- जो एक साथ 60 टारगेट को एक बार में ट्रैक कर सकता है.
- रूस दावा करता है कि SU-57 3500 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को निशाना बना सकता है.
- और अपने साथ 750 किलोग्राम तक परमाणु हथियार ले जा सकता है.
आपको बताते चलें कि इसके अलावा 250 किलो के बम, हाइपरसोनिक मिसाइल, एंटी-रेडिएशन मिसाइल और एंटी-शिप मिसाइल भी रूस का ये दमदार विमाग दाग सकता है. जिससे पाकिस्तानी सदमे में हैं.
F&Q
सवाल- भारत को किन देशों से पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदने का ऑफर मिला है.
जवाब- पांचवी पीढ़ी के जेट चंद देशों के पास है. जिसमें से अमेरिका और रूस ने भारत को अपने अपने फिफ्थ जेन स्टील्थ जेट बेचने का ऑफर दिया है.
सवाल- पाकिस्तान को फिफ्थ जेन कहां से मिले हैं?
जवाब- चीन से
सवाल- पाकिस्तान की सेना भारत के आगे कहां ठहरती है?
जवाब- कहीं नहीं.