trendingNow12607144
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

मेरे बच्चों का धर्म बदलने की कोशिश कर रही सीमा हैदर...पाकिस्तानी पति ने मोदी सरकार से मांगी मदद

Seema Haider News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने बच्चों से मिलने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने दावा किया है कि बच्चे अपनी मां की वजह से भारत में फंसे हुए हैं. वह जबरन उनका नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही है. 

मेरे बच्चों का धर्म बदलने की कोशिश कर रही सीमा हैदर...पाकिस्तानी पति ने मोदी सरकार से मांगी मदद
Abhinaw Tripathi |Updated: Jan 18, 2025, 10:45 PM IST
Share

Seema Haider News: साल 2023 में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चाओं में बनी रहती हैं, इंटरनेट पर इनकी कई रील वायरल होती रहती है, सीमा हैदर भारत आकर सचिन नाम के युवक से शादी कर ली. हालांकि सीमा हैदर के पहले पति बच्चों से मिलने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है. पति गुलाम हैदर ने हाल में एक वीडियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है. उन्होंने दावा किया है कि वह प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 के अंत से अपने बच्चों का सरंक्षण हासिल करने की कोशिश कर रहा है. 

भारत सरकार से मांगी मदद 
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद करने की अपील की है.  सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाल में एक वीडियो संदेश में विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की. हैदर ने दावा किया कि वह प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 के अंत से अपने बच्चों का सरंक्षण हासिल करने की कोशिश कर रहा है. बर्नी ने पिछले वर्ष फरवरी में पुष्टि की थी कि हैदर ने उनसे मदद मांगी थी और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी. 

उन्होंने कहा हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन की सेवा ली और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए वकालतनामा भेज दिया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि मामला शुरू हुआ है या नहीं. हैदर ने वीडियो संदेश में दावा किया, मामला अदालत में लंबित हुए एक साल हो गया है और मैंने 2023 से अपने बच्चों को नहीं देखा है. हैदर ने आरोप लगाया कि बच्चे अपनी मां की वजह से भारत में फंसे हुए हैं. वह जबरन उनका नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही है. सीमा जब संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के रास्ते भारत आई तब हैदर सऊदी अरब में काम कर रहा था. मई 2023 में उसके सभी चार बच्चों की उम्र सात साल से कम थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है, उन्होंने पाकिस्तान लौटने से भी इनकार कर दिया. सीमा का दावा है कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. सीमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि वह सचिन के साथ बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. 

चर्चाओं में आई थीं सीमा
सीमा अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए भारत आई थी, जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन माध्यम से हुई थी. सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं और मई 2023 में अपने बच्चों को लेकर कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते भारत आई थी.  वह सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया था. सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है. दोनों का संपर्क 2019 में ऑनलाइन खेल पबजी खेलते समय हुआ था. सीमा और सचिन को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है जबकि सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का आरोप लगाया गया था. (भाषा)

Read More
{}{}