trendingNow12750377
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

'PM मोदी का नाम बोलने से डरते हैं'... भरी संसद में पीएम शहबाज को पाक सांसद ने बताया बुजदिल

Operation Sindoor: भारत के मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई के बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की देश में जमकर आलोचना हो रही है.  पाक की भरी संसद में एक सांसद ने पाक पीएम को बुजदिल कह करार दिया.

'PM मोदी का नाम बोलने से डरते हैं'... भरी संसद में पीएम शहबाज को पाक सांसद ने बताया बुजदिल
Md Amjad Shoab|Updated: May 09, 2025, 04:42 PM IST
Share

Bharat Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पाकिस्तानी सेना के हमले की कोशिश को लगातार नाकाम बना रही है. वहीं, पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ की जमकर आलोचना हो रही है. शहबाज के लिए सबसे बड़ी शर्मिंदगी की बात यह है कि एक पाकिस्तानी सांसद ने अपने ही प्रधानमंत्री को एक 'कायर' करार दिया. पाक सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 'बोलने' से डरते हैं.

पाकिस्तानी संसद में सांसद ने कहा, 'भारत के खिलाफ एक भी बयान नहीं आया. सीमा पर खड़े पाकिस्तानी सैनिक उम्मीद करते हैं कि सरकार बहादुरी से लड़ेगी. जब आपका नेता कायर हो जो मोदी का नाम तक नहीं ले सकता, तो आप सीमा पर लड़ रहे सैनिक को क्या मैसेज दे रहे हैं?' पाकिस्तानी सांसद का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया  है. 

पाकिस्तानी हमले को किया नाकाम
वहीं, गुरुवार शाम को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलें दागीं, लेकिन  भारतीय सेना पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश  ने पाकिस्तानी मिसाइलें और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया.

7 दहशतगर्दों को किया ढेर
वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तुंरत जवाब कार्रवाई की. भारत ने जवाबी हमले में इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट में हवाई हमले किए. जबकि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के गांवों पर तोपें भी दागीं. इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने हमलों का तुरंत जवाब दिया है. साथ ही, भारतीय सेना ने 8 मई की रात बांसा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 7 दहशतगर्दों को मार गिराया. फिलहाल  बॉर्डर के इलाकों में पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ा दी गई है. 

 

Read More
{}{}