trendingNow12787401
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Virat Kohli News: 18 साल बाद IPL में जीता RCB, तो पाकिस्तान में वायरल क्यों हो गए विराट के 'गुरू'?

India Pakistan News in Hindi: RCB ने 18 साल बाद आखिरकार IPL जीतने का सपना पूरा कर ही लिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान में विराट कोहली और उनके गुरू वायरल हो गए हैं. उनकी बातों को लोग ध्यान से सुन रहे हैं.  

Virat Kohli News: 18 साल बाद IPL में जीता RCB, तो पाकिस्तान में वायरल क्यों हो गए विराट के 'गुरू'?
Devinder Kumar|Updated: Jun 05, 2025, 02:20 AM IST
Share

Why is Virat Kohli Guru Popular in Pakistan: पाकिस्तान में विराट के गुरुदेव यानि संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो पाकिस्तान में वायरल हैं और पाकिस्तानी भी प्रेमानंद जी महाराज के कायल हो रहे हैं. दरअसल 18 साल बाद विराट कोहली की झोली में IPL की ट्रॉफी आने के बाद प्रेमानंद महाराज की चर्चा पाकिस्तान में भी होने लगी है. पाकिस्तान के मुसलमान प्रेमानंद महाराज के प्रेम में डूब रहे हैं. इसी के चलते अब पाकिस्तान के कोने-कोने में राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है. आखिर कैसे.

पाकिस्तान में वायरल हो रहे 'विराट गुरू'!

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन में जिन संत प्रेमानंद महाराज के पास जाते रहते हैं. उनकी कहानी अद्भुत है पिछले 18 सालों से दोनों किडनी खराब है. उन संत ने अपनी एक किडनी का नाम राधा रखा हुआ है और एक का नाम कृष्णा. विराट को जीवन का गूढ़ ज्ञान देने वाले संत प्रेमानंद महाराज अब एक बार फिर वायरल हो गए हैं. आज की तारीख में प्रेमानंद जी महाराज के प्रेम में पूरा पाकिस्तान डूबा हुआ है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए प्रेमानंद के वीडियोज देख रहा है. उनके प्रवचन सुन रहा है और शांति की तलाश में सनातन की शरण में आने को लालायित हो रहा है.

पाकिस्तानियों के मुताबिक, वे भले ही मुसलमान हैं लेकिन उन्हें सनातन में ही सुख-शांति मिलती है, प्रेम मिलता है. तभी तो पाकिस्तान में प्रेमानंद जी के फॉलोवर बन रहे हैं. जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. प्रेमानंद जी महाराज का आचार-विचार, सर्वधर्म समभाव का भाव जिसके आगे करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों के किंग कोहली भी माथा टेकते हैं.

प्रेमानंद महाराज से बांटते हैं सुख-दुख

पीताम्बरी वस्त्र, माथे पर चंदन का लेप और जटाधारी केश. इसी स्वरूप में प्रेमानंद जी अपने भक्तों से मिलते हैं. उन्हें धर्म और सनातन पर प्रवचन देते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि प्रेमानंद महाराज के भक्तों में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल है. जो प्रेमानंद जी के दरबार में दंडवत होते हैं. उनसे अपना सुख-दुख बांटते हैं और आर्शीवाद लेते हैं.

हर पंथ-हर समुदाय से जुड़े लोग प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में आते हैं. कुछ वक्त पहले तो पाकिस्तान से प्रेमानंद जी के कुछ भक्त उनके एक दर्शन के लिए वृदांवन पहुंचे थे.

पाकिस्तानी मुसलमान हुए पीतांबरधारी के मुरीद

गौर करने वाली बात ये है कि प्रेमानंद जी महाराज सिर्फ सनातन और सनातनियों की ही बात नहीं करते बल्कि उनके आश्रम में गैर-धर्म से जुड़े लोग भी जुटते हैं. अपने विपदाओं-कष्टों को दूर करने के लिए प्रेमानंद महाराज से बात करते हैं. उनकी शिक्षा, उनके आदेशों का पालन करते हैं. हाल ही में एक मुस्लिम बच्चा प्रेमानंद जी के दरबार में पहुंचा और प्रेमानंद महाराज ने उसे जो बताया. उसे सुनकर पाकिस्तानी मुस्लिम भी हैरान हो गए.

दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं. हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाला अमूमन हर इंसान उनसे परिचित है. उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग वृंदावन आते हैं. वो अपने सत्संग के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. इसके अलावा हर धर्म से जुड़े लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. शायद यही वजह है कि आज पाकिस्तान की मुसलमान इस पीतांबर धारी का मुरीद हो चुका है. प्रेमानंद जी की हर बात पाकिस्तानियों को सुकून देती है.

Read More
{}{}