trendingNow12823162
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Pakistan News: क्या PAK में मिट जाएगा जिन्ना का नाम? मरियम नवाज और आसिम मुनीर के इस कारनामे से क्यों उठ रहे सवाल

Pakistan Latest News in Hindi: क्या पाकिस्तान में उसके संस्थापक जिन्ना का नाम मिट जाएगा. यह सवाल पाकिस्तानी पंजाब सूबे की सीएम मरियम नवाज और आसिम मुनीर के एक कारनामे के बाद उठ रहे हैं. 

Pakistan News: क्या PAK में मिट जाएगा जिन्ना का नाम? मरियम नवाज और आसिम मुनीर के इस कारनामे से क्यों उठ रहे सवाल
Devinder Kumar|Updated: Jul 02, 2025, 04:16 AM IST
Share

Maryam Nawaz-Asim Munir Latest News: क्या आप सोच सकते हैं कि जिन्ना का नाम पाकिस्तान से मिटा दिया जाए. यकीनन ये बात आपको अजीब लग सकती हैं मगर मुनीर और मरियम के इश्क की कीमत पाकिस्तान में जिन्ना को चुकानी पड़ रही है. दरअसल हुआ ये है कि मुनीर से नजदीकी का फायदा उठाते हुए मरियम नवाज़ ने लाहौर के एक अस्पताल का नामकरण किया है. पहले अस्पताल जिन्ना के नाम पर था मगर मरियम ने उसे अपने नाम पर कर दिया. वहां पर जिन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का नाम अब मरियम नवाज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी होगा. बस पाकिस्तानियों ने जब से ये ख़बर सुनी है, हड़कंप मचा है. 

पाकिस्तान से जिन्ना का नाम मिटाने की कोशिश

कहावत है. सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का... बस पाकिस्तान में आजकल यही चल रहा हैं. अगर जरा भी डर होता तो क्या को हिम्मत कर सकता था पाकिस्तान से जिन्ना का नाम मिटाने की लेकिन मरियम नवाज़ ने किया है. डंके की चोट पर किया है और अपने नये महबूब फेल्ड मार्शल आसिम मुनीर के दम पर किया. ये हम नहीं बल्कि पाकिस्तानी दावा कर रहे हैं.

जानते हैं दुनिया में आजकल भले ही जो चल रहा हो...मगर पाकिस्तान में मरियम नवाज और आसिम मुनीर का इश्क चल रहा है और ये इश्क-मुश्क इतना परवान चढ़ चुका है कि अब छिपाए नहीं छिप रहा है...पाकिस्तान के 25 करोड़ लोगों को सरेआम दिख रहा है.

मुनीर-मरियम के प्यार की निशानी बना अस्पताल!

दोनों के बीच कैमिस्ट्री इतनी परफेक्ट बन चुकी है कि मुनीर मुल्क लूट रहे हैं और मरियम राज्य. वरना क्या किसी की मजाल थी जो कायदे आजम के नाम पर डाका डाल दे मगर मुनीर बेचारे मना कैसे करते. कायदे आजम का अस्पताल ही तो मुनीर-मरियम के प्यार की निशानी बनने वाला था.

दुनिया जानती है कि पाकिस्तान को सिर्फ और सिर्फ बूट और बुलेट ही चलाते हैं. सियासत और जम्हूरियत फौज के आगे गिरवी हैं और बहुत मुमकिन है कि यही मजबूरी मरियम के इश्क की बुनियाद हो. आसिम मुनीर की ताकत बढ़ते ही मरियम नवाज की बढ़ती हैसियत ने सबको हैरान कर दिया है. पाकिस्तान की अवाम तो इसकी कीमत पहले से चुका रही थी.  जिन्ना को क्या था कि एक दिन कीमत जिन्ना को भी चुकानी पड़ेगी.

दोनों की केमिस्ट्री क्या रंग दिखाएगी?

पाकिस्तान में सियासत और सेना का निकाह और तलाक कोई नई बात नहीं है. आतंकिस्तान में सेना के भरोसे सियासत है और फौज कभी भी मुल्क की जम्हूरियत का कत्ल करके मार्शल लॉ लगा देती है. इस बार जनरल मुनीर और सीएम मरियम नवाज़ की ​केमिस्ट्री ने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान का स्याह इतिहास बताता है कि जब जब मुल्क में जनरल ने अय्याशी की है मुल्क का भूगोल भी बदला है और गृहयुद्ध भी भड़का है. लगता है जिस तरह मुनीर मरियम की जोड़ी आगे बढ़ रही है पाकिस्तान को ये दिन जल्द ही देखने को मिलेगा.

Read More
{}{}