trendingNow12861800
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

'इंडिया भी PAK से खरीदेगा तेल...' भारत को झटका देकर ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

US Pakistan Relation: ट्रंप ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है. जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान साथ मिलकर उसके तेल भंडार को विकसित करेंगे. कौन जानता है शायद एक दिन पाकिस्तान इंडिया को तेल बेचे.

'इंडिया भी PAK से खरीदेगा तेल...' भारत को झटका देकर ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
Gaurav Pandey|Updated: Jul 31, 2025, 06:50 AM IST
Share

Trump Pakistan Oil deal: पच्चीस परसेंट की टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शायद अब भारत को चिढ़ा रहे हैं. पहले तो उन्होंने पाकिस्तान के साथ एक बड़ा तेल समझौता करने की घोषणा की है. फिर इसके बाद उन्होंने भारत का नाम लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद असंभव सी बात हो. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर एक 'विशाल तेल भंडार' को विकसित करेंगे. यह ऐलान ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया. उन्होंने लिखा कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदेगा.

पाकिस्तान के साथ डील फाइनल की

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस साझेदारी का नेतृत्व कौन सी अमेरिकी तेल कंपनी करेगी. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हो सकता है भविष्य में पाकिस्तान भारत को तेल बेचे. उन्होंने लिखा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है. जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान साथ मिलकर उसके तेल भंडार को विकसित करेंगे. कौन जानता है शायद एक दिन पाकिस्तान इंडिया को तेल बेचे.

उधर इस ऐलान से ठीक पहले ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा भी की. इसके अलावा रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त दंडात्मक कार्रवाई की बात भी कही. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अब भी जारी है और सप्ताह के अंत तक स्थिति क्लियर हो जाएगी.

BRICS को लेकर भी नाराजगी
ट्रंप ने BRICS को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारत उस समूह का हिस्सा है जो अमेरिका विरोधी है. BRICS को उन्होंने अमेरिकी डॉलर पर हमला बताया और कहा कि अमेरिका ऐसा किसी भी हालत में नहीं होने देगा.

व्हाइट हाउस में अपने ‘व्यस्त दिन’ का जिक्र करते हुए ट्रंप ने बताया कि वे दुनिया के कई देशों के नेताओं से मिल रहे हैं जो अमेरिका से टैरिफ में छूट की पेशकश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इन प्रयासों से अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत हद तक कम होगा.

FAQs
Q1: ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ किस तरह की डील की है?
Ans: ट्रंप ने पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास में अमेरिका की साझेदारी की घोषणा की है.

Q2: क्या ट्रंप ने भारत को लेकर कोई टिप्पणी की?
Ans: ट्रंप ने कहा कि हो सकता है भविष्य में पाकिस्तान भारत को तेल बेचे.

Q3: भारत पर ट्रंप ने क्या टैरिफ लगाया है?
Ans: ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

Q4: ट्रंप ने BRICS को लेकर क्या कहा?
Ans: ट्रंप ने BRICS को अमेरिका विरोधी संगठन बताया और भारत की सदस्यता पर नाराजगी जताई.

Read More
{}{}