Lahore to Rawalpindi Bullet Train In Pakistan: पाकिस्तान में एक तरफ आटा-दाल चावल के लाले हैं, भुखमरी-महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. बलूचिस्तान-पीओके से लेकर सिंध तक रोजाना बवाल हो रहे हैं. लेकिन कंगाल पाकिस्तान ने बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब प्रांत की बड़बोली मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इसे मंजूरी दी है. पंजाब सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वो राज्य की पहली एयरलाइन सेवा एयर पंजाब शुरू करेगी. साथ ही लाहौर से रावलपिंडी तक बुलेट ट्रेन (Laohre-Rawalpindi bullet train) चलाएगी. मरियम नवाज (Chief Minister Maryam Nawaz) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
एयर पंजाब भी उड़ान भरेगी
वहीं पाकिस्तान पंजाब के सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने कहा कि एयर पंजाब (Air Punjab) आठ महीनों में उड़ान भरना शुरू कर देगी. इसके लिए चार एयरबस लीज पर ली जाएंगी ताकि घरेलू उड़ान शुरू की जा सकें. इसके साथ ही लाहौर से रावलपिंडी तक बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. इससे दोनों शहरों के बीच समय करीब ढाई घंटे कम हो जाएगा. मरियम नवाज ने कहा कि ये बुलेट ट्रेन पाकिस्तान रेले और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाई जाएगी. यही नहीं, पंजाब में छह अन्य रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की डीगें भी हांकी गई.
लाहौर से चलेंगी कई ट्रेनें
लाहौर (high speed train) से शाहदरा और नरोवल, लाहौर से रायविंद-कसूर, पाकपट्टन और लोधरन के लिए भी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात कही गई. शेखपुरा फोर्ट से जरानवाला और शोरकोट, शोरकोट से झांग-सरगोधा, लाल मूसा से सरगोदा और फैसलाबाद से चक झूमरा और शाहीनाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने का दावा किया गया है. विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ये पैसा कहां से लाएगी. हर किलोमीटर रेलवे ट्रैक की लागत 4 से 5 करोड़ डॉलर यानी करीब 400-450 करोड़ रुपये आएगा. जबकि पूरा प्रोजेक्ट कम से कम 10 अरब डॉलर यानी 85 हजार 200 करोड़ रुपये आएगा, ये फंड कहां से आएगा.
Taking flight and racing ahead!
Punjab is ready to launch Pakistan’s first provincial airline "Air Punjab" and the first-ever bullet train from Lahore to Rawalpindi.
CM @MaryamNSharif has approved both historic projects, a new era of speed and connectivity begins! pic.twitter.com/GrQ9yHveM1— Nabiya Farooq (@NabiyaFarooq) April 26, 2025
आटा-चावल दाल की कीमत आसमान पर
पाकिस्तान में आटे की कीमत 140 से 200 रुपये प्रति किलो तक है.दूध 224 रुपये प्रति लीटर, ब्रेड 161 रुपये, चावल 340 रुपये प्रति किलो और अंडे 332 रुपये प्रति दर्जन तक हैं. आलू 100 रुपये और टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज भी 145 रुपये किलो है. चिकन की कीमत तो 800 रुपये किलो है. महंगाई की मार पाकिस्तान में महंगाई दर 24-25 फीसदी के करीब है. पाकिस्तान के रिजर्व बैंक के पास महज 15 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा है, जो 15-20 दिनों के लिए ही काफी हैं.जबकि भारत का फॉरेक्स रिजर्व 687 अरब डॉलर है. पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज 70 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है. हर पाकिस्तानी पर ढाई लाख रुपये कर्ज है.
पाकिस्तान ने खोदी अपनी कब्र! सिंध से लेकर कराची तक कोहराम, 30 हजार ट्रकों-टैंकरों से नेशनल हाईवे जाम
महंगाई की मार
पाकिस्तान में महंगाई दर 24-25 फीसदी के करीब है. पाकिस्तान के रिजर्व बैंक के पास महज 15 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा है, जो 15-20 दिनों के लिए ही काफी हैं.जबकि भारत का फॉरेक्स रिजर्व 687 अरब डॉलर है. पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज 70 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है. हर पाकिस्तानी पर ढाई लाख रुपये कर्ज है.
कितनी होती है परमाणु बम की कीमत, कहां छिपाए जाते हैं एटम बम, कौन लेता है हमले का फैसला